चंदवारा में हादसे के बाद रोड जाम, पथराव में थाना प्रभारी घायल
सड़क जाम, लाठी चार्ज व पुलिस पर पथराव
1कोडपी51ए सड़क जाम कर विरोध जताते लोग़ 1कोडपी52ए सड़क जाम में फंसे वाहन व मौजूद महिलाएं 28कोडपी55ए क्षतिग्रस्त काऱ 28कोडपी56ए क्षतिग्रस्त ऑटो़ 28कोडपी58 घायल थाना प्रभारी अरविंद कुमार का तिलैया में हुआ इलाज़ 28कोडपी59,60,61 गुरुवार देर शाम घटनास्थल की तस्वीर व भारी संख्या में मौजूद पुलिस़ 28कोडपी62 घायल जवान राजेश कुमाऱ 28कोडपी63,64 क्षतिग्रस्त पुलिस प्रशासन का वाहऩ —————————- मदनगुंडी स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर शाम कार ने ऑटो को मारी टक्कर हादसे में सात अन्य लोग घायल, शव आने के बाद गुरुवार को लोगों ने किया सड़क जाम पथराव में एक पुलिस जवान को भी लगी चोट, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त ———————- प्रतिनिधि चंदवारा (कोडरमा) : थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित मदनगुंडी पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर शाम को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए़ घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया़ इधर, हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद शव का अंत्यपरीक्षण करा वापस लाने के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने जामू खाड़ी के पास गुरुवार को रांची-पटना रोड को जाम कर दिया़ दोपहर बाद करीब 3:45 बजे से शुरू हुए सड़क जाम को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने दबाव बढ़ाया तो इसी बीच पथराव शुरू हो गया़ पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भीड़ तीतर-बीतर हुई़ पथराव की घटना में चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार व एक अन्य पुलिस कर्मी राजेश कुमार घायल हो गए़ थाना प्रभारी के सिर में चोट लगी है़ देर रात करीब साढ़े सात बजे घटनास्थल पर एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ जितवाहन उरांव व भारी पुलिस बल पहुंचा़ इसके बाद जाम को हटाया जा सका़ थाना प्रभारी का इलाज तिलैया के निजी अस्पताल में किया गया़ पथराव में कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए़ सड़क हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान 50 वर्षीय फुलांगी सिंह पिता स्व़ बुधन सिंह निवासी जामू खाड़ी के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि जामू खाड़ी से एक ही परिवार के लोग ऑटो नंबर जेएच-12जी-1465 पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां डोमचांच गए थे़ वहां से कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सभी ऑटो से ही लौट रहे थे़ इसी दौरान मदनगुंडी में पेट्रोल पंंप के पास एक वाहन ने ऑटो में हल्का टक्कर मार दिया और फरार हो गया़ इसके बाद पीछे से आ रही कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी़ घटना बुधवार देर शाम करीब सात बजे हुई़ हादसे में ऑटो में सवार रामेश्वर सिंह, बिरजू सिंह पिता स्व़ कारू सिंह, फुलांगी सिंह पिता स्व़ बुधन सिंह, बुधनी देवी पति रामेश्वर सिंह, यशोदा देवी पति अर्जुन घटवार, मेघनी देवी पति कन्हाय सिंह, सुदामा देवी पति फुलांगी सिंह, सपना कुमारी पिता भागी सिंह घायह लो गए़ घटना की सूचना पर पहुंचे चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया़ गंभीर रूप से घायल फुलांगी सिंह सहित तीन लोगों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया़ सुबह में फुलांगी सिंह की रिम्स में मौत हो गई़ शव का अंत्यपरीक्षण के बाद जैसे ही शव चंदवारा पहुंचा आक्रोशित लोगों ने जामू गाडी में रांची पटना रोड को जाम कर दिया़ लोग उचित मुआवजा व फोर लेन निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे़ कई किलोमटर तक पहुंचे जाम में कई वाहन फंसे रहे़ इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा़ सड़क जाम की सूचना पर पहले चंदवारा अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती व अन्य मौके पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग नहीं माने़ इस बीच लाठीचार्ज व पथराव की घटना हुई़ इसमें थाना प्रभारी व एक पुलिस कर्मी घायल हो गया़ बाद में एसडीओ व एसडीपीओ ने जाम हटवाया़ निर्माण कंपनी पर अनदेखी का आरोप ग्रामीणों का आरोप था की कार चालक की लापरवाही के अलावा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य संवेदक की अनदेखी से हादसा हुआ़ निर्माण कंपनी राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के द्वारा कई जगह डायवर्सन का सिग्नल नहीं देने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है़ सड़क निर्माण में कई जगह सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण दुर्घटना होते रहती है जिससे आए दिन मृत्यु हो रही है़