महिला को बंधक बना घर में की डकैती

हथियारबंद अपराधियों ने मोरियावां आंबेडकर चौक गली वार्ड नंबर आठ तिलैया निवासी देवंती देवी (पति स्व़ रामचंद्र यादव) को बंधक बना कर लाखों रुपये का आभूषण व सामान लूट लिया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:20 PM

झुमरीतिलैया़ हथियारबंद अपराधियों ने मोरियावां आंबेडकर चौक गली वार्ड नंबर आठ तिलैया निवासी देवंती देवी (पति स्व़ रामचंद्र यादव) को बंधक बना कर लाखों रुपये का आभूषण व सामान लूट लिया़ घटना को लेकर महिला ने थाना में आवेदन दिया है़ जानकारी के अनुसार देवंती देवी शनिवार की रात मोरियावां स्थित अपने घर पर अकेले थी़ं रात करीब 12:30 बजे घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर 12-15 अपराधी घुस आये. अपराधियों ने हथियार के बल पर आधा घंटे तक घर में लूटपाट की. अपराधी कान का सोने का तीन जोड़ा बाली, हाथ का सोने का बाला, सोने की चेन, तीन जोड़ा पायल, सोने की अंगूठी, नथिया व ताबिज व 15 हजार रुपये नकद लूट ले गये. लूटे गये आभूषण की कीमत दो लाख रुपये बतायी जाती है. अपराधी महिला के पुत्र को खोज रहे थे़ महिला का पुत्र रेलवे में कार्यरत है और घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था़ कुछ घंटे पूर्व वह पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकला था़ देर रात वह जब घर पहुंचा तो देखा कि घर में डकैती हो गयी है़ महिला द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद तिलैया पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version