आरपीएफ ने अंग्रेजी शराब के साथ एक को पकड़ा

कोडरमा आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गश्ती के दौरान एक व्यक्ति के पास से अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:13 PM

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गश्ती के दौरान एक व्यक्ति के पास से अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरक्षी जितेंद्र कुमार व ब्रजेंद्र प्रताप सिंह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एफओबी के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखा. संदेह होने पर उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम रंजन कुमार (पिता उमेश प्रसाद) साकिन कल्याणबिगहा, थाना फतुहा जिला पटना निवासी बताया. बैग की तलाशी लेने पर उसमें 10 राॅयल स्टेग, डिलक्स व्हीस्की व 10 गोल्ड ब्रड प्रिमियर बियर मिली. बरामद शराब की कीमत 5100 रुपये बतायी जाती है. बरामद शराब और गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.

लोहा चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

झुमरीतिलैया. तिलैया पुलिस ने लोहा चोरी के आरोप में कोतवाली थाना गया बिहार निवासी अकबर हुसैन (पिता शमशुल हुसैन) को गिरफ्तार किया है. वह बजरंग नगर स्थित एक घर से लोहा चोरी कर रहा था़ इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version