आरपीएफ ने शराब बरामद की, एक गिरफ्तार

ऑपरेशन सतर्क के तहत कोडरमा स्टेशन से पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:52 PM

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत मंगलवार को निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के निर्देशन में भारी मात्रा में हिंदी व अंग्रेजी शराब बरामद किया है़ सहायक उप निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला, प्रधान आरक्षी श्रवण कुमार, आरक्षी भोला कुमार प्रसाद ने कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गश्ती के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को लाल बैग के साथ घुमते देखा़ पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम विक्की कुमार पिता सुरेश राय निवासी कालू लाल रोड मीठापुर पटना बिहार बताया़ बैग की तलाशी लेने के दौरान उसमें से 24 केन बीयर बरामद किया़ गया़ वहीं उप निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला, आरक्षी धीरज कुमार, आरक्षी पीसी मीना, आरक्षी अशोक कुमार गुप्ता, हरि मोहन प्रसाद ने गाडी संख्या 13305 अप धनबाद सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में जांच के दौरान गझंडी स्टेशन के पास आठ उजला रंग के प्लास्टिक में पांच-पांच लीटर के साथ कुल 40 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया़

हेरोइन तस्कर समेत दो गिरफ्तार

सासाराम. नगर थाना पुलिस ने सोमवार की रात 12.30 बजे शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में एक टोटो से 7.66 ग्राम हेरोइन बरामद की. इस दौरान टोटो चालक की पैंट के पॉकेट से 56 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इस कांड में पुलिस ने हेरोइन खरीदार झारखंड के सिमडेगा जिले के कुंजनगर निवासी 26 वर्षीय सोनू कुमार ठाकुर (पिता- स्व अशोक ठाकुर) और हेरोइन की बिक्री कर रहे सासाराम नगर थाना क्षेत्र के जानी बाजार मुहल्ला निवासी मोहम्मद इम्तियाज उर्फ सोनू पिता कलाम को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version