घर से भागे बालक को आरपीएफ ने बरामद किया
पढ़ाई नहीं कराने से पिता से नाराज होकर एक बच्चा घर से भाग गया़ आरपीएफ कोडरमा ने शुक्रवार को उसे सकुशल बरामद कर लिया़ आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत यह कार्रवाई की़
झुमरीतिलैया. पढ़ाई नहीं कराने से पिता से नाराज होकर एक बच्चा घर से भाग गया़ आरपीएफ कोडरमा ने शुक्रवार को उसे सकुशल बरामद कर लिया़ आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत यह कार्रवाई की़ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बालक अपने परिवार को छोड़कर घर से निकल गया है़ सूचना पर मेरे नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला, प्रधान आरक्षी नवीन कुमार कोडरमा स्टेशन पर भागे हुए बच्चे की खोजबीन शुरू की गयी. इस दौरान एक लड़के को संदेहात्मक रूप में प्लेटफार्म नंबर तीन पर घूमते हुए देखा गया़ पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं अपने पिता को पढ़ाने के लिए बोलता हूं, लेकिन वे मुझे नहीं पढ़ाते हैं, जिसके कारण मैं गुस्सा से घर से भाग गया हूं. अब घर नहीं जाना है़ इस पर उक्त बालक को समझा बुझा कर पोस्ट पर लाया गया़ साथ ही इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन कोडरमा को दी गयी. सूचना पर पहुंची चाइल्ड लाइन टीम को बालक को सौंप दिया गया है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है