जयनगर. विस्थापितों की बैठक ग्राम गारागडगी के पुरनीटांड़ में हुई़ अध्यक्षता स्थानीय मुखिया बीरेंद्र यादव व संचालन पंकज कुमार ने किया. इस दौरान पिपराडीह स्टेशन से बंदाचक, चमगुदोखुर्द, तेतरचक होते हुए केटीपीएस में एक अतिरिक्त रेलवे लाइन ले जाने के लिए किये गये सर्वे का विरोध किया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज साव ने कहा कि डीवीसी द्वारा पूर्व में लाराबाद से प्लांट तक रेलवे लाइन बिछाने का सर्वे किया गया. इस दिशा में 25 प्रतिशत काम भी हो चुका है. ऐसे में फिर से घनी आबादी वाले क्षेत्र से रेललाइन ले जाने का कोई औचित्य नहीं है. इस समस्या से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विधायक अमित कुमार यादव को अवगत कराया गया है. केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में डीवीसी प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है़ उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन के बिछने से इलाके के कई गांव टापू बन जायेंगे. लोगों का एक गांव से दूसरे गांव आना-जाना बाधित हो जायेगा. पंसस रामप्रसाद यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस रेल लाइन को बिछने नहीं देंगे. समस्त ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. मोहन यादव ने कहा कि इस मामले में सभी विस्थापित एक जुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. डीवीसी की मनमानी नहीं चलने देंगे, पहले भी हमारी जमीन प्लांट में गयी है, मगर हमलोग केवल छले गये है़ छोटू यादव ने कहा कि रेल लाइन बिछने नहीं देंगे, यदि जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन रोड़ जाम किया जायेगा. पंकज कुमार ने कहा कि प्रशासन ने यदि बलपूर्वक जमीन लेने का प्रयास किया तो हम विरोध करेंगे़ बैठक के दौरान एक समिति बनायी गयी जिसका नाम जमीन बचाओ विस्थापित किसान मोर्चा रखा गया. मोर्चा की अगली बैठक 19 जनवरी को इसी स्थान पर होगी़ बैठक में मनोज यादव, संजय यादव, रामू यादव, इंद्रदेव मोदी, रामचंद्र मोदी, टिंकू कुमार, उपेंद्र यादव, राजकुमार यादव, हदीश अंसारी, कामेश्वर यादव, हीरा यादव, आजाद आंसारी, मो तसलिम, राधेश्याम, गौरव यादव, अजय कुमार यादव, पप्पू यादव, बिटू कुमार यादव, पिंटू यादव, मुकेश यादव, विकास कुमार, बाबूलाल यादव, शहजाद अंसारी, मो कलीम अंसारी आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है