12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्रेड बना इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरीतिलैया व आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के बीच रविवार को खेला गया.

कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरीतिलैया व आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के बीच रविवार को खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेक्रेट हार्ट स्कूल ने 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन का स्कोर खड़ा किया. रजनीश में 26 रन, विशाल ने 22 रन व सोनू ने 21 रन का योगदान दिया. वहीं आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के अमीश ने चार विकेट, बंटी ने दो विकेट और पंकज ने एक विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी मधवाटांड़ की टीम 23.2 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गयी. प्रवीण ने 26 रन और अमिस ने 12 रन का योगदान दिया. वहीं सेक्रेड हार्ट स्कूल की ओर से अभिनव ने चार विकेट तथा सोनू व अर्पित ने दो-दो विकेट लिया. अभिनव कुमार मैन ऑफ द मैच बने. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराये गये मंच का खिलाड़ी भरपूर फायदा उठा रहे हैं. कोडरमा के खिलाड़ियों ने अपनी पहचान के बल पर राज्य स्तर पर अपनी धमक दिखायी है. इस अवसर पर पप्पू सोनी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश लाल सलूजा, अनिल पांडेय, विनोद विश्वकर्मा, मनोज सहाय पिंकू, अनिल सिंह, सुनील जैन, केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, जय पांडे, सुरेंद्र प्रसाद और अजय राणा सत्यम कुमार मौजूद थेे.

पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

कोडरमा के स्टेट प्लेयर अभय कुमार सिंह और सृष्टि कुमारी तथा लेवल वन ट्रेनर का सर्टिफिकेट प्राप्त अभिराज गौतम को सम्मानित किया गया. वहीं अंडर 14 टीम के खिलाड़ियों को फाइनल खेलने के लिए पुरस्कृत किया गया. इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जेपीएस स्कूल के प्रिंस कुमार,मैन ऑफ द सीरीज विशाल कुमार को बेस्ट बैट्समैन रजनीश कुमार को और बेस्ट बॉलर का खिताब विशाल कुमार को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें