सेक्रेड हार्ट स्कूल कोडरमा को फाइव स्टार रेटिंग

सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरीतिलैया ने गौरवपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है़

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:44 PM

झुमरीतिलैया़ सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरीतिलैया ने गौरवपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है़ सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीइडी) द्वारा आयोजित एनुअल कॉन्फ्रेंस कम स्कूल स्टार रैंकिंग अवार्ड सेरेमनी में स्कूल को फाइव स्टार रेटिंग और ए प्लस प्लस ग्रेड से सम्मानित किया गया़ यह कार्यक्रम 12 जनवरी को नयी दिल्ली के होटल रैडिसन ब्लू द्वारका में आयोजित किया गया था. यह सम्मान स्कूल की ओर से प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने प्राप्त किया़ सेक्रेड हार्ट स्कूल की उत्कृष्ट यात्रा और सफलता को स्कूल ऑफ द ईयर बुक में स्थान दिया गया, जो स्कूल की प्रेरणादायक कहानी को संजोता है़ इस पुस्तक लोकार्पण में डॉ श्रीधर श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक, एनसीइआरटी, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर दिनेश सिंह, केवीएस के पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर अनुभूति मेहता, प्रियदर्शिनी नायक, सतीश पहल उप सचिव एनसीइआरटी, डॉ प्रियदर्शी नायक अध्यक्ष सीइडी फाउंडेशन आदि शामिल थे़ यह पुस्तक सेक्रेड हार्ट स्कूल के नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास की यात्रा को रेखांकित करती है़ कार्यक्रम में प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने स्किल एजुकेशन पर आयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया़ उन्होंने कौशल आधारित शिक्षा और अनुभवात्मक शिक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किया. उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए शिक्षा में कौशल विकास का होना बेहद जरूरी है़ इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह सम्मान हमारे शिक्षकों, छात्रों और पूरे स्कूल परिवार के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है़ स्कूल हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version