सागर बस के चालक से मारपीट, शीशा तोड़ा

थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटर कॉलेज के पास कुछ लोगों ने रांची से सतगावां जा रही सागर बस को रोककर उसके उप चालक के साथ मारपीट कर बस का सामने का शीशा तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:19 PM

डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटर कॉलेज के पास कुछ लोगों ने रांची से सतगावां जा रही सागर बस को रोककर उसके उप चालक के साथ मारपीट कर बस का सामने का शीशा तोड़ दिया. घटना को लेकर डोमचांच थाना में शिकायत की गयी है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ जानकारी के अनुसार सागर बस हजारीबाग से सतगावां की और जा रही थी. इसी दौरान हजारीबाग में दो युवक बस में सवार हुए थे़. सीट और टिकट का पैसा कम करने को लेकर युवकों द्वारा हजारीबाग में ही टिकट मैनेजर से तू-तू मैं-मैं किया गया था. इसके बाद बस कोडरमा हनुमान मंदिर पहुंची, तो कुछ सवारी उतरने लगे. इसी दौरान उक्त दोनों युवकों ने पहले से अपने दोस्तो को बुलाकर रखा था. जहां युवकों ने उप चालक चरकू के साथ मारपीट की. मामले की सूचना कोडरमा पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस के सामने युवकों ने माफी मांग ली, लेकिन जैसे ही बस डोमचांच इंटर कॉलेज के समीप पहुंची तो युवकों ने बस का पीछा कर बस का अगला शीशा तोड़ दिया. उप चालक चरकू कुमार ने बताया कि विक्की कुमार नाम के युवक ने मेरे साथ कोडरमा में मारपीट की़ इसके बाद वहां पुलिस के सामने माफी मांग ली. इसके बाद भी बस का पीछा कर डोमचांच में चार से पांच युवकों ने बस पर पत्थरबाजी कर सामने का शीशा तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना डोमचांच पुलिस को दी तो पुलिस ने कहा की कोडरमा में आवेदन दीजिए. वहीं मामला दर्ज होगा. इधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि बस के उप चालक के साथ कोडरमा में मारपीट हुई थी. डोमचांच में अगर युवकों ने बस का शीशा तोड़ा है, तो आवेदन मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version