219 लोगों का लिया गया सैंपल

219 लोगों का लिया गया सैंपल

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2020 5:14 AM

कोडरमा : कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग भी तेजी से की जा रही है. गुरुवार को 219 संदिग्ध लोगों का स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया गया. वहीं सदर अस्पताल स्थित फ्लू कॉर्नर समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 30 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. सदर अस्पताल में 20, मरकच्चो में एक व जयनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ लोगों की स्क्रीनिंग की गयी.

एसीएमओ डाॅ एबी प्रसाद ने बताया कि ट्रू नेट मशीन और रैपिड एंटीजेन टेस्ट कीटस से 219 लोगों की जांच की गयी. एंटीजन किट से 29 और ट्रू नेट से नौ लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी पॉजिटिव आये मरीजों को कोविड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है.

कोरोना अपडेट सैंपल कलेक्शन : 7021निगेटिव रिपोर्ट : 6443लंबित रिपोर्ट : 250पॉजिटिव : 409स्वस्थ हुए : 250मौत : 01 कुल स्क्रीनिंग : 31,321होम कोरेंटिन : 708सरकारी कोरेंटिन : 17214 दिन का होम कोरेंटिन पूरा : 30,613सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती :14डोमचांच कोविड केयर सेंटर में भर्ती :19होली फैमिली कोविड अस्पताल में भर्ती : 158

Post by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version