बालू लोड चार ट्रैक्टर जब्त
बालू लोड चार ट्रैक्टर जब्त
मरकच्चो. सीओ परमेश्वर कुशवाहा व थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के मरकच्चो मुख्य मार्ग स्थित भोजपुर के समीप से अवैध रूप से बालू खनन कर ले जा रहे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है़ जब्त तीन ट्रैक्टर को पुलिस थाना ले आयी है, जबकि एक ट्रैक्टर के चालक ने पदाधिकारियों को देख जानबूझ कर बालू लदे ट्रैक्टर के डाला को पलट दिया़ जानकारी अनुसार, चारों ट्रैक्टर बराकर नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर घोडथम्भा की ओर जा रहे थे. भोजपुर के समीप पहुंचते ही वहां मौजूद पदाधिकारियों ने चारों ट्रैक्टर को रोका और चालकों से बालू से संबंधित पूछताछ की. कागजात नहीं दिखाने पर बालू लोड ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर ले आये, जहां संबंधित विभाग को सूचना देकर अग्रेसित कार्रवाई की जा रही है़ वहीं ट्रैक्टर जब्त करने के क्रम में पुलिस को कुछ ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले आयी़