जिले में बालू की तस्करी जारी, तस्कर हो रहे हैं मालामाल

अवैध रूप से हो रहा है बालू का उठाव

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

चिंता: लगातार बालू का उठाव हो से नदियों का अस्तित्व खतरें में

: स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से हो रही है बालू की तस्करी

दीनबंधु, मो तसलीम

चतरा. जिले में बालू की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू की तस्करी की जा रही है. इससे एक ओर तस्कर मालामाल हो रहे हैं, वहीं सरकार को हर माह लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है. लगातार बालू का उठाव होने से नदियों का अस्तित्व खतरे में है. तस्कर जंगली रास्तों से बालू की ढुलाई कर रहे हैं. जिले के हंटरगंज व प्रतापपुर प्रखंड में मात्र चार बालू घाट वैध हैं. दिलचस्प बात यह है कि सरकारी योजनाओं में बालू का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. भवन, पीसीसी पथ, पुल-पुलिया व अन्य कार्यों में अवैध रूप से खनन किये गये बालू का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं निजी भवन व अन्य कार्यों में भी इसी बालू का उपयोग हो रहा है. इसके लिए लोगों को ज्यादा कीमत देनी पड़ रही है. बालू के अवैध कारोबार में पुलिस की मिलीभगत बतायी जाती है. प्रखंडों में गठित टास्क फोर्स के सक्रिय नहीं रहने के कारण तस्कर बेखौफ हैं. कभी कभार अवैध रूप से बालू लदे एक-दो ट्रैक्टरों को पकड़ कर सिर्फ खानापूरी की जाती है. एनटीपीसी व रेलवे द्वारा किये जा रहे कार्यों में भी अवैध रूप से उठाये गये बालू का प्रयोग किया जा रहा है. तस्कर स्थानीय नदियों से बालू का उठाव कर बालू स्टॉक कर रहे हैं.

इन नदियों से हो रहा है बालू का उठाव

हंटरगंज के नीलाजन नदी के विभिन्न घाटों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जाता है. कई जगहों पर बालू का स्टॉक कर रात के अंधेरे में ट्रकों से बिहार भेजा जाता है. नीलाजन नदी के अलावा सदर प्रखंड के सिकिद, रामटुंडा नदी, इटखोरी की महाने नदी, मयूरहंड की बड़ाकर नदी के सोकी, नौडीहा, पेटादरी समेत कई घाटों से, गिद्धौर की बलबल नदी के अलावा पत्थलगड्डा, कान्हाचट्टी, सिमरिया, टंडवा, प्रतापपुर, कुंदा, लावालौंग प्रखंड की विभिन्न नदियों से बालू का उठाव बदस्तूर जारी है.

तेजी से नीचे जा रहा है जलस्तर

नदियों से लगातार बालू का उठाव होने से आसपास गांवों का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. कई जलस्त्रोत सूख गये हैं, जिससे लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी नीलाजन नदी से बालू का उठाव होने से हो रहा है. लोग डीप बोरिंग करा रहे हैं, लेकिन पानी नहीं निकल रहा है.

लगातार हो रही है छापामारी : डीएमओ

जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने कहा कि बालू की तस्करी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. हाल के कुछ दिनों में अवैध रूप से बालू लदे कई ट्रैक्टरों को जब्त किया गया हैं. तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version