जैन मुनियों के संघ का शहर में हुआ मंगल प्रवेश
न मुनियों के संघ का शुक्रवार को शहर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ़ शहर में प्रवेश के मौके पर जहां जैन मुनियों का भव्य स्वागत किया गया, वहीं अन्य कार्यक्रम हुए़
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/koderma-junction-1024x683.jpg)
झुमरीतिलैया. जैन मुनियों के संघ का शुक्रवार को शहर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ़ शहर में प्रवेश के मौके पर जहां जैन मुनियों का भव्य स्वागत किया गया, वहीं अन्य कार्यक्रम हुए़ मुनियों के संघ के आगमन का सबसे ज्यादा आकर्षण झुमरीतिलैया में जन्मे अखिलेश भैया का 14 वर्षों बाद जैन मुनि 108 प्रांजल सागर जी महाराज बनकर शहर में आना रहा. श्वेत और केशरिया परिधान पहने जैन समाज के लोगों ने गुरुदेव की अगवानी की़ मंगल प्रवेश में ऐतिहासिक क्षण भी दिखा़ जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने मुनियों का स्वागत किया़ चौक-चौराहे पर मोदी समाज, बंगाली समाज, माहुरी समाज, पंजाबी समाज व अग्रवाल समाज ने गुरुदेव के चरण पखारे और आरती की़ वहीं बाद में स्टेशन रोड स्थित बड़ा जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने गुरुदेव के चरणों को धोकर माथे से लगाया और पुष्प वर्षा की़ इसके अलावा दीप जलाये गये और गुरुदेव को शास्त्र भेंट किया गया.
बैंड-बाजों के बीच जयकारों से गूंजा शहर
गुरुदेव का आगमन सुबह 7:30 बजे हुआ़ बैंड-बाजा, ताशा पार्टी, कलश यात्रा, जैन ध्वज के साथ चल रहे लोगों के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया़ महिलाओं ने डांडिया नृत्य किया. बड़े मंदिर में मुनिश्री ने श्री 1008 पारसनाथ भगवान के दर्शन कर प्रवचन दिया़ उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए व्यवहार में सुधार जरूरी है़ व्यक्ति अच्छाइयों से भरा होता है, लेकिन गलत विचार उसकी प्रतिभा को छिपा देते हैं. वृक्ष अगर सूखता है तो पत्तों को नहीं, जड़ों को देखना होगा़
1200 किमी की पैदल यात्रा करेंगे गुरुदेव
मुनिश्री ने बताया कि वे अब इंदौर तक 1200 किमी की पैदल यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि संतों के आगमन से समाज में धर्म का प्रचार होता है और लोगों को सही दिशा मिलती है़ इस आयोजन को सफल बनाने में जैन समाज, महिला समाज और जैन युवक समिति की अहम भूमिका रही़ जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा और नवीन जैन ने कहा कि गुरुदेव का आगमन कोडरमा के लिए ऐतिहासिक क्षण है़ श्रद्धालु इस भव्य आयोजन के साक्षी बने और कोडरमा की धरती एक बार फिर धर्ममय हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है