21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोला छाप चिकित्सक ने किया संक्रमित महिला का सिजेरियन

सदर अस्पताल के आइसोलेशेन वार्ड से गत दिन चकमा देकर फरार हुई ताराटांड़ निवासी कोरोना संक्रमित महिला को रविवार को उसके घर से बरामद कर लिया गया. हालांकि, गर्भवती महिला का इससे पहले जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद में संचालित नेहा क्लिनिक में एक झोलाछाप डॉक्टर ने सिजेरियन से प्रसव भी करा दिया.

गर्भवती महिला व परिजनों ने पुलिस को खूब दिया चकमा

जयनगर/मरकच्चो : सदर अस्पताल के आइसोलेशेन वार्ड से गत दिन चकमा देकर फरार हुई ताराटांड़ निवासी कोरोना संक्रमित महिला को रविवार को उसके घर से बरामद कर लिया गया. हालांकि, गर्भवती महिला का इससे पहले जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद में संचालित नेहा क्लिनिक में एक झोलाछाप डॉक्टर ने सिजेरियन से प्रसव भी करा दिया. ऐसे में अब संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निजी क्लिनिक को सील कर दिया है.

वहीं इस क्लिनिक के संचालक, झोलाछाप डॉक्टर सहित पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार नवलशाही थाना क्षेत्र की ताराटांड़ निवासी 20 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन शनिवार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. यहां सिजेरियन से प्रसव कराने से पहले महिला की कोरोना जांच की गयी, तो वह पॉजिटिव निकली. पॉजिटिव मिलने पर उसे विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली में शिफ्ट करने से पहले सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, पर महिला यहां से किसी तरह फरार हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल इसकी जानकारी जिले के निजी क्लिनिकों को देते हुए महिला का प्रसव न करने की अपील जारी की भी, पर देर रात परिजन महिला को किसी तरह लेकर परसाबाद स्टेशन रोड स्थित नेहा क्लिनिक ले गये. यहां महिला के संक्रमित होने की बात छुपात हुए सिजेरियन से प्रसव भी करा लिया. बाद में जब इसकी भनक अस्पताल संचालक को लगी तो रात करीब दो बजे ही महिला को उसके ताराटांड़ स्थित घर भेज दिया गया.

रविवार सुबह इसकी जानकारी जयनगर प्रखंड प्रशासन को मिली, तो बीडीओ अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नम्रता प्रिया, पिकेट प्रभारी लोकनाथ मेहता, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शैलेंदु कुमार तिवारी आदि परसाबाद पहुंचे. शुरुआत में निजी क्लिनिक संचालक ने किसी तरह का ऑपरेशन करने की बात से इन्कार किया, पर जब सख्ती दिखायी गयी, तो सच्चाई बतायी.

जानकारी सामने आयी कि झोला छाप डॉक्टर फारुख व संचालक आफताब अंसारी द्वारा उक्त क्लिनिक का संचालन किया जाता है. घटना के लेकर डॉ फारुख, आफताब अंसारी, शकील अंसारी, इमरान अंसारी, खेरून, जिखिया खातून पर मामला दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही संचालक से कागजात भी मांगे गये हैं.

नवलशाही पुलिस ने घर से महिला को भेजा सदर अस्पताल : इधर, महिला को देर रात ही बड़ा ऑपरेशन कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिये जाने की सूचना से पूरा महकमा परेशान रहा. बाद में जानकारी मिली कि महिला अपने परिजनों के साथ एक ऑटो से लगभग बीस किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर अपने घर ताराटांड़ पहुंच गयी है.

सूचना पर नवलशाही थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ताराटांड़ पहुंचे व महिला के साथ नवजात बच्चे को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि महिला के घर से नवजात बच्चे की किलकारी की आवाज सुनते ही लोगों ने नवलशाही थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महिला के घर पहुंचे व एंबुलेंस को बुलाया. महिला के घर के अन्य सदस्यों को भी सैंपल जांच के लिए कोडरमा सदर भेजा गया है. इधर, महिला के पति ने थाना प्रभारी को बताया कि प्रसव पीड़ा से परेशान पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात की अचानक जानकारी मिलने पर मैं घबरा कर सदमे में चला गया. इसके बाद निजी क्लिनिक परसाबाद ले जाने जैसी भूल कर बैठा. मुझे अब गलती का एहसास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें