20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगुरु नानक प्रगट्या, मिट्टी धुंध जग चानन होया..

श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गयी. नगर कीर्तन गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से शुरू होकर हटिया रोड होते हुए सामंतो पेट्रोल पंप पहुंची़

झुमरीतिलैया. श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गयी. नगर कीर्तन गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से शुरू होकर हटिया रोड होते हुए सामंतो पेट्रोल पंप पहुंची़ सामंतो पेट्रोल पंप पर अर्जुन सिंह, दलजीत सिंह व पुष्पेंद्र सिंह द्वारा संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की गयी थी. यहां सर्वधर्म सद्भाव का अनूठा दृश्य दिखा़ लंगर में सिख समाज के अलावा अन्य समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए़ इससे पहले नगर कीर्तन के दौरान सतगुरु नानक प्रगट्या, मिट्टी धुंध जग चानन होया.., जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह जैसे उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा़ शोभायात्रा में सबसे आगे पंज प्यारे चल रहे थे, जबकि फूलों से सुसज्जित पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे़ साध संगत के साथ भया आनंद जगत विच शबद कीर्तन के साथ बच्चों और बुजुर्गों ने यात्रा में शामिल होकर अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया़ नगर कीर्तन यात्रा रांची-पटना रोड होते हुए झंडा चौक, डॉक्टर गली से होते हुए कलगीधर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित अल्पाहार स्थल तक पहुंची़ इसके बाद, नगर कीर्तन पुनः रांची-पटना रोड ओवर ब्रिज होकर भेराइज बिल्डिंग स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक पुरा पहुंची. जहां संगत ने अरदास किया़ इस अवसर पर मनोज सलूजा, हरजीत सिंह सलूजा, जसवीर सिंह, हरपाल सिंह, बलवीर सिंह भाटिया, संजू लांबा, इंद्रपाल सिंह, जगदीश सलूजा, धर्मपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगदीश लाल छाबड़ा, नवजीत सिंह, कीर्तन सिंह, मनजीत सिंह, शशि सलूजा, गुरमीत सिंह रिक्की, सम्मी सिंह,गुरमीत सिंह, हरपाल सिंह, रणजीत सिंह सलूजा, महेंद्र सिंह, मनजीत कौर, अमरजीत कौर, शालू सलूजा, श्रुति सलूजा, सिमरन कौर, अनमोल कौर, पूनम कौर, धर्मपाल सिंह, राजा, जसवीर सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह बग्गा, हरपाल सिंह, गुरु भेज सिंह बग्गा सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद थे़

सुसज्जित पालकी पर विराजमान थे श्री गुरु ग्रंथ साहिब

नगर कीर्तन की शुरुआत में फूलों से सुसज्जित पालकी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया गया था़ पालकी के आगे पंज प्यारे के रूप में सरदार अवतार सिंह खालसा, जसमीत सिंह बग्गा, जसवीर सिंह, मनजीत सिंह सोनी और गुरविंदर सिंह बग्गा चल रहे थे़ रथ में गुरु ग्रंथ साहिब के विराजमान होते ही संगत ने नमन किया और मंगलकामना के लिए प्रार्थना की़ पिछले 22 वर्षों की भांति इस वर्ष भी निशान साहिब को तुलसी सिंह द्वारा चलाया गया़ नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह, सचिव गुरभेज सिंह और कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी. इस दौरान बैंड पार्टी विशेष आकर्षण का केंद्र रही़

शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत

नगर कीर्तन का विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया़ सामंतो पेट्रोल पंप पर लंगर के अलावा गुरुद्वारा गुरुनानक पुरा में अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई थी़ नगर कीर्तन के दौरान पूरे मार्ग पर पुष्पवर्षा होती रही, जिससे माहौल और भक्तिमय हो गया़ सिख समाज के घरों के सामने से गुजरने पर लोगों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समीप मत्था टेका और प्रसाद अर्पित किया़

गतका पार्टी ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

सरदार मनप्रीत सिंह जालंधर की अगुवाई में गतका पार्टी ने नगर कीर्तन में हैरतअंगेज करतब दिखाये. शहर के प्रमुख मार्गों पर रुक-रुक कर गतका पार्टी के सदस्यों ने तलवार, लाठी और फरसा से एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया़ कलाकारों के हैरतअंगेज करतबों ने लोगों का दिल जीत लिया़

प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर सजा विशेष दीवान

श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व शुक्रवार को मनाया जायेगा़ इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में विशेष दीवान सजाया गया है़ गुरभेज सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व पर पटियाला से आए रागी भाई संदीप सिंह जी संगत को कीर्तन वाणी से निहाल करेंगे़ रात्रि में 1:40 बजे विशेष अरदास के साथ इस साल के प्रकाशोत्सव कार्यक्रमों का समापन होगा़ इस अवस पर गुरुद्वारा को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें