गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दें विद्यालय संचालक

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा द्वारा शगुन बैंक्वेट हॉल में सोमवार को विधायकों का सम्मान सह आभार समारोह का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:02 PM
an image

कोडरमा. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा द्वारा शगुन बैंक्वेट हॉल में सोमवार को विधायकों का सम्मान सह आभार समारोह का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि मेरे पूर्व कार्यकाल में जो त्रुटियां रह गयी थी, मैं सदन में वर्तमान सत्र के दौरान ही इसे दूर करने का प्रयास करूंगी़ उन्होंने कहा कि विद्यालय संचालक केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर ही ध्यान दें, बाकी नियमावली से संबंधित जितनी भी दिक्कतें हैं, उन्हें दूर करने का मैं प्रयास करूंगी़ बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा जारी की गयी नियमावली के संशोधन में जिस स्तर के सहयोग की गुंजाइश होगी मैं सदैव पासवा को सहयोग करूंगा़ प्रदेश सह जिला सचिव तौफीक हुसैन ने विधायकों को निजी विद्यालयों से संबंधित समस्याओं पर ज्ञापन सौंपते हुए आरटीई 2009 नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा अधिनियम को मान्यता हेतु लागू करने और आरटीई संशोधित नियमावली को निरस्त करने की मांग रखी़ कोडरमा जिलाध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल ने अपने संबोधन में निजी विद्यालयों को सहयोग करने की बात की एवं मान्यता को लेकर मानक नियमों को शिथिल करने के लिए कहा़ पासवा प्रदेश पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष मो उस्मान, मसूद कच्छी व अनिल गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में प्राइवेट इसका सूत्रधार है़ कार्यक्रम को भुनेश्वर यादव, रंजीत पांडेय, हीरामन मिस्त्री, अमीरुल शेख, दिलीप वर्णवाल, प्रवीण मोदी आदि ने संबोधित किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता पासवा कोडरमा जिलाध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल तथा संचालन नीलकंठ वर्णवाल, अभय कुमार, प्रवीण मोदी व दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, एसोसिएशन के कोडरमा जिला संरक्षक ओपी राय, जिला पदाधिकारी दिलीप कुमार यादव, दीपक कुमार, आरिफ अंसारी, पल्लव वर्णवाल, दीपक कुशवाहा अजय कुमार, अर्जुन चौधरी, रामदेव प्रसाद, रिया कुमारी, जेनिथ, प्रियंका पांडेय, पिंकी शर्मा, जयप्रकाश मेहता, मकसूद आलम, हुजैफा खान, जितेंद्र शर्मा, हफीजुल्लाह, विद्या बर्णवाल, निराली कुमारी, महावीर प्रसाद, पिंटू गुप्ता, कपिलदेव, अरविंद, उमर अंसारी, विकास कुमार, कन्हाई, वासुदेव, ब्रह्मदेव, अरुण, मुकेश तिवारी, रामदेव यादव, सुनीता पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version