स्कार्पियो चोरी मामले का खुलासा, चार गिरफ्तार

गिरफ्तार सभी आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:20 PM

कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस ने 11 जून को गिरिडीह रोड से चाेरी हुए स्कार्पियो वाहन (जेएच12एल- 9248) के मामले का खुलासा कर लिया है. चाेरी की इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही स्कार्पियो का पार्ट पुर्जा और चोरी के लिए प्रयुक्त स्विफ्ट कार (बीआरओ4के- 9010) को भी बरामद किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में वैशाली बिहार महुआ थाना क्षेत्र के रमेश कुमार (पिता स्व पल्लू राय), ओमप्रकाश पासवान (पिता राजेंद्र पासवान), अविनाश कुमार (पिता हरिश्चंद्र राय) और विकास कुमार (पिता राजेंद्र दास) शामिल है़ं यह जानकारी शनिवार को प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दी. एसपी ने बताया कि गत 11 जून की रात को स्कार्पियो वाहन की चोरी हो गयी थी. इस संबंध में लेकर कोडरमा थाना में मामला दर्ज किया गया. कांड के उदभेदन के लिए एसडीपीओ जीत वाहन उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया़ अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी बरामद किया गया़ गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बिहार के मुज्जफरपुर जिला के मिठनपुरा क्षेत्र के एक गैरेज से चोरी किये गये स्कार्पियो के कुछ पार्ट्स पुर्जा बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह का मुख्य सरगना रमेश कुमार है, गिरोह के लोग पहले वाहनों की चोरी करते हैं और फिर उस वाहन को मिठनपुरा स्थित इरफान के गैरेज में वाहनों के पार्ट्स पुर्जा अलग-अलग कर भेजने का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि इरफान अभी पुलिस के चंगुल से बाहर है, हालांकि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ प्रेसवार्ता में एसपी के अलावा एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, थाना प्रभारी सुजीत कुमार, एसआई शशिभूषण कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version