रास्ता विवाद की जांच के लिए पहुंची एसडीओ

थाना क्षेत्र के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास रास्ता विवाद को लेकर मिली शिकायत के बाद शनिवार को एसडीओ रिया सिंह जांच के लिए पहुंची़

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:34 PM

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास रास्ता विवाद को लेकर मिली शिकायत के बाद शनिवार को एसडीओ रिया सिंह जांच के लिए पहुंची़ एसडीओ के साथ सीओ हलधर सेठी व पुलिस बल भी साथ था़ इस दौरान शिकायत कर्ता जितेंद्र सिंह व अन्य ने एसडीओ को बताया कि चंदन चक्रवर्ती के द्वारा एक खाली पड़ी जमीन को अपना बताते हुए बाउंड्री वाल देकर आम रास्ता को बंद कर दिया गया है, जबकि इस रास्ते से कई घरों के लोग आते-जाते हैं. लोगों ने यह भी बताया कि पूर्व में भी यह विवाद हुआ था. उस समय चंदन चक्रवर्ती के जमीन की जमाबंदी को रद्द कर दिया गया था, पर अब एक बार फिर जमा बंदी कायम कर दिये जाने की जानकारी है़ वहीं दूसरे पक्ष के चंदन चक्रवर्ती ने जमीन पर अपना दावा करते हुए रास्ता नहीं छोड़ने की बात कही़ एसडीओ ने दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद कहा कि किसी के आने-जाने के लिए रास्ता को बंद नहीं किया जा सकता है़ उन्होंने तत्काल रास्ता खोलने का निर्देश दिया़ साथ ही पूरे मामले की जांच कराने की बात कही़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version