स्कूल की जमीन बेच देने के मामले की एसडीओ ने की जांच
प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण किये जाने और इसकी खरीद-बिक्री के मामले में उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ रिया सिंह ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया़
मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण किये जाने और इसकी खरीद-बिक्री के मामले में उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ रिया सिंह ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया़ इस दौरान प्रखंड प्रमुख विजय सिंह के अलावा कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे़ जांच के क्रम में एसडीओ ने कहा कि सरकारी जमीन पर निर्माण किया जाना पूरी तरह गलत है. उक्त जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ जांच के बाद रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. ज्ञात हो की सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण कर उस पर निर्माण किये जाने तथा उक्त जमीन का गलत तरीके से निबंधन किये जाने की लिखित शिकायत प्रखंड प्रमुख विजय सिंह ने उपायुक्त से की थी़ उन्होंने बताया था कि अंचल अंतर्गत मौजा मरकच्चो थाना नंबर 141 में सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, परियोजना उच्च विद्यालय, खेल स्टेडियम आदि बने हुए हैं. उपरोक्त संस्थाओं का अपनी जमीन भी है़ उक्त जमीन के कुछ हिस्से पर मरकच्चो पुनर्वास निवासी द्वारिका महतो ने जबरन पक्का होटल बना लिया है. सीओ द्वारा नोटिस दिये जाने के बावजूद 25 फरवरी को द्वारिका महतो ने अपनी बहू सुनीता देवी के नाम से फर्जी तरीके से चार डिसमिल जमीन का निबंधन भी करा लिया़ यह तब हुआ जब जमीन विवाद का मामला न्यायालय में लंबित है़ आवेदन के आलोक में उपायुक्त ने एसडीओ से पूरे मामले की जांच कराने की बात कही थी़ इस अवसर पर सीओ परमेश्वर कुशवाहा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश यादव, पूर्व मुखिया अशोक दास, रविशंकर तिवारी, विदेशी दास, रवींद्र पांडेय, सतीश सिंह, शिवशंकर यादव, दिगंबर सिंह, प्रयाग यादव व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
