प्राधिकार के सचिव ने किया आश्रय गृह का निरीक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने झुमरीतिलैया स्थित वृद्धाश्रम के अलावा नगर पर्षद के गुमो में स्थित आश्रय गृह और कोडरमा नगर पंचायत के बरसोतियाबर में स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण किया़
कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने झुमरीतिलैया स्थित वृद्धाश्रम के अलावा नगर पर्षद के गुमो में स्थित आश्रय गृह और कोडरमा नगर पंचायत के बरसोतियाबर में स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण किया़ इस दौरान सचिव ने वहां रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली. साथ ही लाभुकों को दी जानेवाली सुविधाओं की जांच की तथा समुचित व्यवस्था और सुविधा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना हम सभी नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है़ वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों का हनन नहीं हो तथा उनके मौलिक अधिकार संरक्षित रह सके इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृतसंकल्पित है़ उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने माता-पिता व बुजुर्गों का सम्मान किये बिना किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार बुजुर्गों के हक और अधिकार के लिए नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है़ श्री कुमार ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की सुख-सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें हर संभव सहायता देने की पूरी कोशिश की जायेगी. प्राधिकार के सचिव श्री कुमार ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. साथ ही राजीव गांधी मेमोरियल ट्रस्ट को वृद्धाश्रम की व्यवस्था संचालित करने के लिए बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है