लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का प्रयास करें : अरुण
45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा द्वारा रविवार को सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में कैडेटों की वार्षिक (ए ) सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा हुई.
कोडरमा. 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा द्वारा रविवार को सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में कैडेटों की वार्षिक (ए ) सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा हुई. मौके पर डीएलएसए के डिफेंस काउंसिल (अधिवक्ता ) अरुण कुमार ओझा ने परीक्षा के उपरांत जूनियर डिवीजन और जूनियर विंग के 450 एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार व अनुशासन देना देश की जरूरत है. शिक्षा से ही राष्ट्र का संपूर्ण विकास संभव है. उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं. आप सभी लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है जिसे हम सभी को मिलकर दूर करने की जरूरत है. बाल विवाह की रोकथाम के लिए बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत इसके दोषियों को दो साल तक कि सजा एवं एक लाख रुपये तक जुर्माना है. साथ ही उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 1098 पर शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने पोक्सो एक्ट पर बोलते हुए कहा कि नाबालिग बच्चों, लड़की हो या लड़का उसके साथ अगर किसी भी तरह का सेक्सुअल ऑफेंस किया जाता है तो न्यायालय में इसके लिए कठोर सजा का प्रावधान किया गया है. इसमें दोषी पाये जाने पर तीन साल से लेकर आजीवन कारावास व फांसी की सजा तक की सजा का प्रावधान किया गया है. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विजय कुमार (एस एम) ने कहा की परीक्षा बहुत इंपॉर्टेंट है जो आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. आप सबों को ईमानदारी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की जरूरत है. मौके पर दिलीप कुमार सिंह, सूबेदार सरकार, अशोक कुमार सिंह, हवलदार अभिजीत कुमार, हवलदार रनथु, (एएनओ) नवीन सिंह चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है