कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित कोडरमा बाजार में शुक्रवार रात एक साथ सात दुकानों में अचानक आग लग गयी, जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गयी. स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जल चुका था. हादसे में दुकान से सटे मकानों को भी क्षति पहुंचीं. हालांकि राहत की बात है कि कोई हताहत नहीं हुआ. सभी दुकानें खपरैल थीं. आशंका है कि एक दुकान में आग लगने के बाद आपस में सटी सभी दुकानों में आग लग गयी़ जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 12:15 बजे अचानक फल, सब्जी, पत्तल दोना, घड़ी व शृंगार दुकान में आग लग गयी़ आग की लपटें देख किसी ने गृहस्वामी को इसकी सूचना दी. दमकल विभाग को सूचित किया गया. अग्निशमन वाहन मतगणना केंद्र से घटनास्थल पहुंचा. एक अन्य दमकल वाहन केटीपीएस बांझेडीह से आया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया़ घटना से सुरेश कुमार की फल दुकान, किशुन पंडित और रौशन पंडित की सब्जी दुकान, प्रदीप पांडेय की पत्तल दुकान, अशोक पांडेय की घड़ी दुकान तथा देवेंद्र नाथ गोस्वामी व सुरेंद्र नाथ गोस्वामी (दोनों भाई ) की शृंगार दुकान जल कर राख हो गयी. दुकानदारों की माने तो घटना से उन्हें 12.60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है