ग्रिजली विद्यालय में शबद-कीर्तन का आयोजन

ग्रिजली विद्यालय में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता व प्राचार्या अंजना कुमारी ने गुरुनानक देव जी और बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 8:13 PM

कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता व प्राचार्या अंजना कुमारी ने गुरुनानक देव जी और बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. मौके पर सीइओ ने कहा कि ग्रिजली विद्यालय में इस प्रकार के उत्सवों ने शिक्षा को खूबसूरती से प्रतिबिंबित किया है, जिससे छात्रों के बीच एकता और देश प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलता है़ वहीं प्राचार्या ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाने की प्रक्रिया है. इस दौरान कीर्तन-शबद का आयोजन किया गया. हलवा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इधर, विद्यालय में झारखंड का स्थापना दिवस भी धूमधाम से मना. इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें अंशिका राइ ने प्रथम, साक्षी प्रसाद ने द्वितीय और इशिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं रोल प्ले में सोनू कुमार, रौशन कुमार, अमितेश आनंद और नकीबुल अमीन ने मनमोहक प्रस्तुत दी. क्विज में प्रथम कुशाली हर्ष, द्वितीय शुभ शांडिल्य और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से अदिति कश्यप, संघमित्रा कश्यप और प्रिंसी रानी रही़ कार्यक्रम को सफल बनाने में रविदत्त पांडेय, दीपक पांडेय, दीपांजन मुखर्जी, बॉबी आनंद, विजय कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version