यात्री सुविधाओं की कमियों को दूर किया जायेगा

सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार और धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम विनीत कुमार ने शुक्रवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:35 PM

झुमरीतिलैया़ सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार और धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम विनीत कुमार ने शुक्रवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सीनियर डीसीएम और एडीआरएम ने रेलवे प्लेटफार्म के दोनों तरफ बने आरक्षण बुकिंग काउंटर , रेलवे टिकट घर, पार्सल कार्यालय और रेलवे प्लेटफार्म का निरीक्षण किया़ मौके पर धनबाद रेल मंडल के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे़ सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यात्री सुविधाओं का जायजा लेना है़ यात्री सुविधाओं में जो भी कमियां होगी उसे दूर किया जायेगा़ निरीक्षण के दौरान कोडरमा स्टेशन पर जारी निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया़ इसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधा के तहत स्वचालित सीढ़ियां एक्सीलरेटर, नया स्टेशन भवन और प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए ब्रिज का निर्माण शामिल है़ इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए नये प्रवेश और निकास द्वार का भी जायजा लिया गया़ इस अवसर पर सीनियर डीएसओ दीपक कुमार, डीएसटीइ सतीश सिंह, टीआइ सुमन कुमार, स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार, सीटीआइ बच्चा कुमार, दीपक कुमार, राजीव कुमार व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version