7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री हनुमान जयंती सह 44वां वार्षिकोत्सव 11 से

11 और 12 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती सह 44 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की बैठक अग्रेसन भवन में बैठक हुई.

झुमरीतिलैया. 11 और 12 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती सह 44 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की बैठक अग्रेसन भवन में बैठक हुई. मौके पर मंडल अध्यक्ष नवीन सिन्हा व सचिव विक्की केसरी ने बताया कि 11 अप्रैल की सुबह सात बजे स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल श्री केदारनाथ राम गोपाल जी की फैक्ट्री अड्डी बंगला रोड पहुंचेगी. इसके बाद सस्वर सुंदरकांड का पाठ और सवा 25 घंटे का भजन कार्यक्रम शुरू होगा. सबसे पहले श्री हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद शहर की विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा भजन किया जायेगा. दीपक अरोरा सहित बाहर से आये कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि इस जयंती में सवा मनी प्रसाद व फल प्रसाद भोग लगाया जायेगा. बैठक में मंडल के उपाध्यक्ष सुजय सिंह, कोषाध्यक्ष बबलू पांडेय, संचालक गौतम पांडेय, सह संचालक विजय पांडेय, अरविंद चौधरी, विकास अग्रवाल, गिरधारी सुमानी, राजेश वर्मा, नितिन मिश्रा, विशाल अग्रवाल, रामानुज सिंह, सचिन लोहानी, अमित वर्मा आदि मौजूद थे.

मां कुष्मांडा व स्कंदमाता की पूजा हुई

डोमचांच‎. बेहराडीह दुर्गा मंडप परिसर में‎ गायत्री परिवार द्वारा मां दुर्गा की चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा व‎ पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही सामूहिक जाप और‎ हवन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel