श्री राम जानकी बैठे हैं भजन पर झूमे लोग

भजनों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा़

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 8:29 PM

झुमरीतिलैया. श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का 43वां वार्षिकोत्सव सह हनुमान जन्मोत्सव सोमवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ़ अड्डी बांग्ला रोड स्थित केदारनाथ रामगोपाल की फैक्ट्री से हनुमान दरबार का सुसज्जित वाहन निकला, जो स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा. यहां पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा स्टेशन रोड से निकल कर झंडा चौक राजगढ़िया रोड होती हुई विद्यापुरी रांची-पटना रोड ब्लॉक रोड होती हुई कार्यक्रम स्थल केदारनाथ रामगोपाल की फैक्ट्री पहुंच कर समाप्त हुई़ दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों की प्रस्तुति राम, लक्ष्मण व हनुमान की जीवंत झांकी व भजनों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा़ पूजा-अर्चना के बाद सवा 25 घंटे की अखंड ज्योत, अलौकिक शृंगार व सुंदरकांड का पाठ पंकज शर्मा के नेतृत्व में हुआ़ सामूहिक सुंदरकांड पाठ के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ़ कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं का दरबार सजा है. मौके पर खीर, चुरमा, बुंदिया एवं पेड़ा का सवामणि प्रसाद का वितरण किया गया़ पूजा अर्चना पंडित अनिल मिश्रा ने करायी, जबकि यजमान में नवीन सिन्हा व ललिता सिन्हा शामिल हुए़ सुंदरकांड में हिमांशु केडिया, प्रीति केडिया, अखंड ज्योत महेश पेड़िवाल द्वारा प्रचलित की गयी. यात्रा में नारायण सिंह, अभिषेक पांडेय, सुषमा सुमन, प्रदीप सुमन, विक्की केसरी, अरविंद चौधरी, सत्येंद्र सिन्हा, संजय बनर्जी, ज्योति पहाड़ी, राहुल सिंह, नितिन मिश्रा, लखन सिंह, पीयूष सिंह, सत्येंद्र सिन्हा, विजय सिंह गौतम पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे़ कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा शाखा की सारिका अग्रवाल, श्रेया केडिया, मंडल के संरक्षक मधुसूदन दारूका, अनिल अग्रवाल के अलावा चंद्रशेखर जोशी, भैरो प्रसाद, मनोज जोशी, गौतम पांडेय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

एक से बढ़ कर एक भजन की हुई प्रस्तुति

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में धनबाद से आये भजन गायक दीपक अरोड़ा, अनिता अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत भजन हनुमान जी हमारे श्री राम जी के प्यारे हम पर दया करो…,श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…., कार्यक्रम में समा बांध दिया अनिता अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत भजन तेरे लिए मैं प्यारी प्यारी चुनरिया लाल लाई हूं….,पर श्रद्धालु झुमते नजर आये.

Next Article

Exit mobile version