जयनगर. धनबाद गया रेलखंड पर ब्रिटिश काल में बना कंद्रपडीह सिरो फाटक जिसका निर्माण 1906 में हुआ था़ शुक्रवार को 118 वर्ष बाद यह फाटक हमेशा के लिए बंद हो गया़ साथ ही सुगम यातायात के लिए नवनिर्मित अंडर पास शुरू हो गया़ उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा मानवरहित फाटक की प्रक्रिया के तहत इसे बंद करते हुए अंडर पास को चालू कर दिया गया है़ लोगों का आवागमन अंडर पास से होगा़ फाटक बंद रहने से होनेवाले जाम से मुक्ति मिलेगी. इस फाटक के बंद होने से एक युग का अंत हुआ है, तो अंडर पास शुरू होने से एक युग की शुरूआत हुई है़ मुखिया संजय साव ने रेल प्रशासन से मांग किया है कि अंडर पास के निकट बिजली की समुचित व्यवस्था की जाये, ताकि ग्रामीण सुरक्षित आवागमन कर सके़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है