18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ को लेकर चलेगी छह स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होने जा रहा है़ वहां लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए धनबाद रेल मंडल ने विशेष तैयारी की है़ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जनवरी से फरवरी तक छह जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

झुमरीतिलैया. महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होने जा रहा है़ वहां लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए धनबाद रेल मंडल ने विशेष तैयारी की है़ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जनवरी से फरवरी तक छह जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि ये ट्रेनें धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड और कोडरमा के रास्ते हावड़ा, टूंडला और भिंड के बीच चलेंगी़ हावड़ा- टूंडला कुंभ मेला स्पेशल (03021/03022, 03023/03024) के रूप में तो हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल (03031/03032, 03033/03034) के रूप में चलेगी़ अमरेश ने बताया कि इन ट्रेनों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करना है़ महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है़ रेलवे ने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वे यात्रा की योजना पहले से बनाये और इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठायें.

कोडरमा के रास्ते गया और रांची के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

कोडरमा. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टेक्नीशियन पद के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा के मद्देनजर कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते गया और रांची के बीच एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 03640/03639 का परिचालन होगा़ हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार इस स्पेशल में साधारण श्रेेणी के 14 कोच होंगे़ उनके अनुसार गाड़ी संख्या 03640 गया-रांची परीक्षा स्पेशल 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 तथा 29 दिसंबर 2024 को गया से 14.45 बजे खुलकर 15.55 बजे कोडरमा, 16.28 बजे हजारीबाग रोड, 16.50 बजे पारसनाथ, 17.30 बजे नेसुब गोमो, 18.30 बजे धनबाद, 19.15 बजे कतरासगढ़, 19.58 बजे चंद्रपुरा, 20.35 बजे बोकारो स्टील सिटी व 21.40 बजे मुरी रुकते हुए 23.00 बजे रांची पहुंचेगी़ वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03639 रांची-गया परीक्षा स्पेशल 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 व 31 दिसंबर 2024 को रांची से 00.30 बजे खुलकर 01.30 बजे मुरी, 02.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 03.35 बजे चन्द्रपुरा, 04.10 बजे कतरासगढ़, 04.50 बजे धनबाद, 05.35 बजे नेसुब गोमो, 05.55 बजे पारसनाथ, 06.18 बजे हजारीबाग रोड एवं 06.50 बजे कोडरमा रुकते हुए 08.30 बजे गया पहुंचेगी़

लाराबाद-हीरोडीह रेलवे गेट 118 साल बाद आज होगा बंद

झुमरीतिलैया. कोडरमा रेलवे अंतर्गत लाराबाद-हीरोडीह के बीच स्थित ऐतिहासिक रेलवे क्रॉसिंग गेट गुरुवार से स्थायी रूप से बंद हो जायेगा़ यह रेलवे गेट वर्ष 1906 में बनाया गया था और तब से लगातार चालू था़ अब रेलवे ने इस गेट को बंद करने और ट्रैफिक के लिए अंडरपास की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है़ गेट बंद होने से अब रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार लगने वाले जाम और अत्यधिक भीड़ से निजात मिलेगी़ पहले ट्रैफिक की वजह से समय और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ता था़ अंडरपास चालू होने के बाद अब ट्रैफिक नीचे से गुजरेगा और ट्रेनें ऊपर से बेरोकटोक चल सकेंगी़ यह बदलाव यात्रियों और ट्रैफिक के सुगम संचालन के लिए किया गया है़

फरवरी में कुछ दिन रद्द रहेगी गंगा सतलज एक्सप्रेस

कोडरमा. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल स्थित बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा़ इस कारण धनबाद-फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द रहेगा़ वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी धनबाद अमरेश कुमार ने बताया कि धनबाद से 12 से 16 फरवरी 2025 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 13307 और फिरोजपुर कैंट से 14 से 18 फरवरी 2025 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 13308 का संचालन रद्द किया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें