छह ट्रैक्टर, एक शक्तिमान जब्त, तीन गिरफ्तार
अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.
जयनगर. प्रखंड की बराकर नदी के विभिन्न घाटों सहित अन्य नदियों से धड़ल्ले से हो रहे बालू के अवैध उठाव पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बीडीओ सह प्रभारी सीओ गौतम कुमार व थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में शुक्रवार की अहले सुबह विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया़ अभियान के दौरान हिरोडीह से गम्हरबाद जाने वाले मार्ग पर गेडे फैक्ट्री के पास से बालू लदा दो ट्रैक्टर व एक शक्तिमान वाहन जब्त कर लिया. हालांकि, तीनों वाहनों के चालक फरार हो गये. इसी दौरान पातिशालय से बदुलिया जाने वाली पक्की सड़क पर चदरा पिपराडीह में चार चालक बालू लोड ट्रैक्टर छोड़ कर भागने लगे़, जिनमें तीन चालकों रहमत अंसारी (पिता अमानत मियां), कारू सिंह (पिता महावीर सिंह) दोनों निवासी चदरा पिपराडीह, अब्दुल सकूर (पिता स्व रोजन अली, निवासी बदुलिया) को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया़ चालकों द्वारा बालू से संबंधित तथा वाहन से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर उन्हें हिरासत में ले लिया. पकड़े गये चालकों व वाहनों को थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को लिखा गया है़ ज्ञात हो कि बालू के अवैध उत्खनन से संंबंधित खबर प्रभात खबर ने एक जून को प्रमुखता से प्रकाशित की थी़ इसके बाद चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई की गयी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है