बाइक के धक्के से छह वर्षीय बालक की मौत
थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस डंडाडीह के समीप शनिवार की दोपहर अज्ञात बाइक की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचार कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटियारो निवासी महेश साव के छह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई़
जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस डंडाडीह के समीप शनिवार की दोपहर अज्ञात बाइक की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचार कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटियारो निवासी महेश साव के छह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई़ जानकारी के मुताबिक आदित्य अपनी नानी घर डंडाडीह जयनगर आया था़ रथाही मंदिर के पास जयनगर की ओर से आ रही एक अज्ञात बाइक ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ आनन-फानन में इलाज के सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया जा रहा था़, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बालक ने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया़ डंडाडीह निवासी भूषण ने बताया कि हमलोग बच्चे को उठाने में व्यस्त हो गये और बाइक चालक फरार हो गया़
मधुमक्खियों के हमले से वृद्ध की मौत
जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सतडीहा पंचायत के आरामुरगो में धनकटनी कर रहे किसानों पर मधुमक्खियों की झुंड ने हमला कर दिया़ मधुमक्खियों के काटने से 60 वर्षीय भीखन भुइयां की मौत हो गयी़ जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम भीखन भुइयां अपने खेत में धनकटनी कर रहे थे. इसी दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये. बेहोशी की हालत में उन्हें एक निजी क्लीनिक ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी स्थिति सामान्य हो गयी थी़ शनिवार को स्थिति बिगड़ने पर परिजन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है़अनियंत्रित पिकअप वाहन के धक्के से तीन घायल
कोडरमा बाजार. डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरीडीह में शनिवार को पिकअप वाहन ने साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में साइकिल में सवार दंपती घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन की छत पर बैठा एक सवारी सड़क पर गिर कर घायल हो गया़ घायलों में बगरीडीह निवासी महेंद्र ठाकुर, उनकी पत्नी बसमतिया देवी व शकील अंसारी के नाम शामिल है़ जानकारी के मुताबिक जयनगर से डोमचांच की ओर जा रहे पिकअप वाहन बगरीडीह में अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे साइकिल सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में घायल तीनों लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है