कोडरमा के 25 उवि में स्मार्ट क्लास की हुई स्थापना, डिजिटल डिवाइस से कराया जायेगा स्कूल में पठन पाठन
इसी क्रम में जिले के 25 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान की गयी है, अब इन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं डिजिटल डिवाइस के माध्यम से पठन-पाठन का कार्य आधुनिक तरीके से कर सकेंगे. डीसी ने प्रभारी डीइओ सह आरडीडीइ मिथिलेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा की डिजिटल शिक्षा का लाभ शत प्रतिशत बच्चों को मिले, इसके लिए जरूरी है कि विद्यालय के शिक्षकों को इसका समुचित प्रशिक्षण मिले. अब विद्यार्थी रोचक तरीके से चीजों को सरलता से समझ सकेंगे.
Jharkhand News, Koderma News कोडरमा : जिला प्रशासन की पहल से इनोवेटिव फंड के तहत जिले के सभी प्रखंडों के 25 उच्च विद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गयी. डीसी रमेश घोलप ने इसकी शुरुआत परियोजना बालिका उच्च विद्यालय से की. शुक्रवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए डीसी ने कहा कि जिले के सरकारी विद्यालयों में भी आधुनिक पद्धति से पठन-पाठन की सुविधा प्रदान करने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है.
इसी क्रम में जिले के 25 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान की गयी है, अब इन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं डिजिटल डिवाइस के माध्यम से पठन-पाठन का कार्य आधुनिक तरीके से कर सकेंगे. डीसी ने प्रभारी डीइओ सह आरडीडीइ मिथिलेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा की डिजिटल शिक्षा का लाभ शत प्रतिशत बच्चों को मिले, इसके लिए जरूरी है कि विद्यालय के शिक्षकों को इसका समुचित प्रशिक्षण मिले. अब विद्यार्थी रोचक तरीके से चीजों को सरलता से समझ सकेंगे.
इस दौरान डीसी व एसडीओ ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया. इस अवसर एसडीओ मनीष कुमार, डीइओ सह आरडीडीइ मिथिलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, डीआइओ सुभाष प्रसाद यादव, विद्यालय की प्राचार्या रेखा सिन्हा, वरीय शिक्षक ओमप्रकाश सिन्हा आदि मौजूद थे.
-
डिजिटल डिवाइस से स्कूली बच्चों को कराया जायेगा पठन पाठन
-
डीसी ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में की शुरुआत
Posted By : Sameer Oraon