अब तक 52,495 लोगों को मिला आयुष्मान योजना का लाभ
देश के गरीबों और अभिवंचित वर्ग के लोगों को निःशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना जिले वासियों के लिए संजीवनी बूटी सिद्ध हो रही है़
कोडरमा बाजार. देश के गरीबों और अभिवंचित वर्ग के लोगों को निःशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना जिले वासियों के लिए संजीवनी बूटी सिद्ध हो रही है़ स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी से लेकर नवंबर माह 2024 तक सदर अस्पताल समेत जिले के सूचीबद्ध सरकारी संस्थानों के माध्यम से 12,233 लोगों ने योजना का लाभ लिया है़ इसमें 5.33 करोड़ का क्लेम विभाग द्वारा किया गया़ यह सिर्फ सरकारी अस्पतालों का आंकड़ा है़ यदि इसमें सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में हुए इलाज की संख्या जोड़ा जाये तो यह आंकड़ा बढ़ सकता है़ वहीं योजना के लागू होने से अब तक 52,495 लोगों ने विभिन्न प्रकार का चिकित्सा लाभ उठाया है़
सबसे ज्यादा सदर अस्पताल में मरीजों ने लिया लाभ
विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों को गौर करें, तो आयुष्मान भारत योजना से सबसे ज्यादा चिकित्सा सुविधा सदर अस्पताल से दी गयी है़ यहां जनवरी से नवंबर 2024 तक 6,646 लोगों ने विभिन्न प्रकार का इलाज कराया़ वहीं मरकच्चो सीएचसी से 1705 लोगों ने इलाज की सुविधा ली, जबकि जयनगर सीएचसी में 1546 लोगों ने चिकित्सा सुविधा प्राप्त किया़ इसके अलावा सीएचसी कोडरमा से 871, सतगावां से 638, रेफरल अस्पताल डोमचांच से 770 और सबसे कम सीएचसी चंदवारा से 57 लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला़ कुल 12,233 लोगों को विभिन्न प्रकार के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया ,जिसमे बीमा कंपनी से 5 करोड़ 33 लाख का क्लेम किया गया़जिले में आयुष्मान कार्डधारियों की संख्या 4,41,208 है
जिले में आयुष्मान कार्डधारियों (गोल्डन कार्ड ) की संख्या 4,41,208 है, जबकि 1,06,895 लोगों का कार्ड अभी तक नहीं बना है़ इतने लोग अभी भी योजना से वंचित हैं. प्रखंडवार बात करें तो सतगावां प्रखंड में 64,943 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य था, जिसमे 49,622 लोगों का कार्ड बनाया गया, जबकि 15,321 लोग गोल्डन कार्ड से वंचित है. कोडरमा प्रखंड में 82,475 के विरुद्ध 67,103 लोगों का कार्ड बनाया गया, 15,372 लंबित है. डोमचांच प्रखंड में 1,02793 के विरुद्ध 83,541 का कार्ड बना, 19,252 अभी भी योजना से बाहर हैं. जयनगर प्रखंड में 97,414 के विरुद्ध 83,683 का कार्ड बना, 13,731 लंबित है, चंदवारा प्रखंड में 64,601 के विरुद्ध 43,666 का कार्ड बना, 20,935 लंबित है. मरकच्चो में 71,171 के विरुद्ध 54,857 का कार्ड बना, 16,314 लंबित है. वहीं कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में 14,647 के विरुद्ध 10,038 का कार्ड बना, 4609 लोग योजना से बाहर हैं. झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र की बात करें तो यहां 50,059 के विरुद्ध 37,716 का गोल्डन कार्ड बना, 12,343 लंबित है. वहीं कोडरमा प्रखंड में 10,982 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है़कई रोगों का इलाज हुआ संभव
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना से 113 लोगों ने आंखों का ऑपरेशन निःशुल्क करवाया़ वहीं सामान्य ऑपरेशन 217 लोगों का किया गया़ एसएनसीयू से 1280 लोगों ने लाभ लिया, 1323 महिलाओं का सिजेरियन ऑपरेशन किया गया, हड्डी रोग से जुड़े 177 लोगों का इलाज व ऑपरेशन किया गया़ इसके अलावा 677 महिलाओं की डिलीवरी, एमटीसी शिशु वार्ड से 47, जलने से 16, एनिमल बाइट्स मामले में 80, जेनरल मेडिसिन में 1306 समेत अन्य रोगों में लोगों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ लिया़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है