समस्याओं का निराकरण कर समन्वय बनाना प्राथमिकता : डीआइजी

पुलिस महानिदेशक के निर्देश के आलोक में बुधवार को कोडरमा पुलिस द्वारा जिले में तीन जगहों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें लोगों ने बेबाकी के साथ अपनी समस्याओं को रखा तथा समाधान की गुहार लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:12 PM

कोडरमा बाजार. पुलिस महानिदेशक के निर्देश के आलोक में बुधवार को कोडरमा पुलिस द्वारा जिले में तीन जगहों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें लोगों ने बेबाकी के साथ अपनी समस्याओं को रखा तथा समाधान की गुहार लगायी. जिला मुख्यालय स्थित बिरसा सांस्कृतिक भवन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक मयूर पटेल कन्हैया लाल, उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर डीआइजी श्री पटेल ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा आम जनों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है़ पुलिस आपकी मित्र है, आप अपनी समस्याओं को नि:संकोच रखें, उचित कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले के अलग-अलग तीन स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि लोगों आने जाने में सुविधा हो़ आप लोगों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाना को त्वरित गति से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है़ पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 110 मामले आये, इसमें 71 मामले बिरसा सांस्कृतिक भवन में, 26 मामले पंचायत भवन जयनगर और 13 मामले सतगावां में आयोजित कार्यक्रम में आये हैं. बिरसा सांस्कृतिक भवन में कोडरमा, तिलैया, मरकच्चो और डोमचांच थाना क्षेत्र से संबंधित मामले आये, जबकि पंचायत भवन पूर्वी जयनगर में चंदवारा, तिलैया डैम ओपी और जयनगर से संबंधित मामले आये. वहीं पंचायत भवन शिवपुर सतगावां में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ढाब, नवलशाही और सतगावां थाना क्षेत्र से संबंधित मामले आये. उक्त मामलों को संबंधित थाना को प्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version