सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता घायल

कोडरमा थाना क्षेत्र के नौवांमाइल घाटी में बुधवार को हुए सड़क हादसे में सात वर्षीय लक्षित कुमार की मौत हो गयी. वहीं उसके पिता डोमचांच उच्च विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:02 PM

कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना क्षेत्र के नौवांमाइल घाटी में बुधवार को हुए सड़क हादसे में सात वर्षीय लक्षित कुमार की मौत हो गयी. वहीं उसके पिता डोमचांच उच्च विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक नवादा बिहार निवासी आलोक कुमार सिन्हा अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से कोडरमा होते हुए अपने पैतृक निवास नवादा जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. लक्षित को मौके पर ही मौत हो गयी. वह उसके पिता आलोक कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. उल्लेखनीय है कि आलोक डोमचांच उच्च विद्यालय में शिक्षक थे. वे अपनी पत्नी व बच्चे के साथ कोडरमा के राजा तालाब के समीप रहते थे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दिनदहाड़े घर से जेवर की चोरी

झुमरीतिलैया. वार्ड नंबर 27 कार्टून फैक्ट्री के समीप रहनेवाले नरेश सिंह के घर से बुधवार को दिनदहाड़े हजारों रुपये के गहनों की चोरी हो गयी. हैरत की बात है कि इसके लिए न घर का ताला तोड़ा गया और न ही किसी तरह की तोड़फोड़ की गयी. घटना के संबंध में नरेश सिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि वो सुबह में अपने मायके गयी हुई थी. घर पर उनकी बेटी थी. सुबह 11 बजे वह बकरी चराने चली गयी. दोपहर दो बजे बकरी चरा कर वह घर लौटी और घर का ताला खोला, तो देखा कि घर के अंदर किनारे वाले कमरे का सामान बिखरा हुआ है. अलमारी में रखें जेवर गायब हैं. उन्होंने बताया कि चोर उनकी सोने की एक चेन, एक अंगूठी, एक कान की बाली, चांदी का कटोरा, कुछ चांदी के सिक्के, पीतल का एक लोटा और दो-तीन हजार रुपये नकद चुरा ले गये हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति रांची में नौकरी करते हैं. तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.

ट्रक चालक को जेल

सतगावां. पुलिस ने चांदडीह गांव में सड़क दुर्घटना हुई खुशी कुमारी (12) की मौत मामले को लेकर बच्ची के मौसा आशीष प्रसाद यादव (घुड़मुड़िया सतगावां) ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने 8/25 मामला दर्ज करते हुए ट्रक चालक भूपेंद्र कुमार (लखपतबीघा थाना थाली जिला नवादा बिहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version