Loading election data...

कोडरमा में स्पेशल कोविड अस्पताल तैयार, 9 बेड का आईसीयू और 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड

जिले में नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) से निबटने को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही जहां जेजे कॉलेज के पास स्थित होली फैमिली अस्पताल का अधिग्रहण करते हुए इसे स्पेशल कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है, वहीं अब झुमरीतिलैया के चित्रगुप्त नगर में संचालित जयप्रकाश हॉस्पीटल का भी इस वैश्विक महामारी को देखते हुए अधिग्रहण कर लिया गया है.

By AmleshNandan Sinha | April 7, 2020 9:56 PM

कोडरमा : जिले में नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) से निबटने को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही जहां जेजे कॉलेज के पास स्थित होली फैमिली अस्पताल का अधिग्रहण करते हुए इसे स्पेशल कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है, वहीं अब झुमरीतिलैया के चित्रगुप्त नगर में संचालित जयप्रकाश हॉस्पीटल का भी इस वैश्विक महामारी को देखते हुए अधिग्रहण कर लिया गया है.

Also Read: लोहरदगा में 1334 लोग होम क्‍वारेंटाइन में, बैंक ऑफ इंडिया कर रहा गरीबों की मदद

जेपी हॉस्पीटल को अतिरिक्त कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय हुआ है. इस अस्पताल में जिले का एक मात्र वेंटीलेटर व नौ आईसीयू बेड हैं. ऐसे में यहां कोरोना के मरीजों का पूरी तरह इलाज हो सके इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक डा. एम तमिल वाणन ने टीम के साथ जेपी हॉस्पीटल का जायजा लिया.

इससे पहले अधिकारियों ने स्पेशल कोविड अस्पताल (होली फैमिली) का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपस्थित डॉक्टरों से कोविड-19 से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्तियों के उपचार, जांच, रख-रखाव, स्वच्छता व उपलब्ध सामग्री को लेकर जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीसी ने डॉक्टरों को कई दिशा निर्देश भी दिये, ताकि आने वाले समय में लोगों को जिला स्तर पर बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

डीसी ने बताया कि होली फैमिली अस्पताल को स्पेशल कोविड अस्पताल के रूप में चयनित किया गया है. यहां 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. स्पेशल कोविड अस्पताल के सभी डॉक्टरों व कर्मियों को कोरोना से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही इनका अलग से ड्यूटी रोस्टर भी तैयार है. उन्होंने जेपी हॉस्पीटल में भी उपलब्ध स्टाफ, डाक्टर का ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का निर्देश सीएस को दिया.

मौके पर सिविल सर्जन डा. पार्वती कुमारी नाग, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, एसीएमओ डॉ. एबी प्रसाद, सीओ अशोक राम, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर व अन्य मौजूद थे.

एक वेंटीलेटर व नौ बेड आईसीयू की व्यवस्था

डीसी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एडिशनल कोविड अस्पताल (जेपी हॉस्पीटल) में नौ आईसीयू बेड व एक वेटिलेटर की सुविधा है. अभी तक जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव नहीं पाया गया है. अगर कोई पॉजीटिव मिलता है तो ऐसे मरीज को पहले होली फैमिली अस्पताल में रखकर इलाज किया जायेगा. अगर स्थिति ठीक नहीं रहती है और आईसीयू की जरूरत महसूस होगी तो ऐसे मरीज को जेपी अस्पताल में भर्ती किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हर मरीज को वेंटीलेटर की जरूरत होती है. पॉजीटिव पाए जाने वाले मरीजों में दो प्रतिशत को ही वेंटीलेटर की आवश्यकता महसूस हो सकती है. ऐसे में इसको लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. अन्य मरीजों के लिए वेंटीलेटर की आवश्यकता पड़ने पर पड़ोसी जिला के अस्पतालों से टैग किया जायेगा. इसको लेकर विभाग से बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि जिले के अस्पताल में ऑक्सीजन की पूरी उपलब्धता है. साथ ही पीपीई किट, गल्बस व मास्क भी उचित मात्रा में उपलब्ध है. जरूरी उपकरण की उपलब्धता बनी रहे इसको लेकर हम लगातार सरकार से संपर्क में हैं.

पॉजिटिव मिला तो तीन किलोमीटर का क्षेत्र होगा कंटेटमेंट जोन : एसपी

एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि अगर किसी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला तो उस क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया जायेगा. इस क्षेत्र के तीन किलोमीटर के आसपास का एरिया कंटेटमेंट जोन रहेगा. यहां किसी के बाहर निकलने पर रोक रहेगी. पुलिस की टीम तुरंत अपना काम शुरू कर देगी. स्‍क्रीनिंग को लेकर गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर बफर जोन भी बनाया जा सकता है. इसका प्रभाव सात किलोमीटर क्षेत्र तक होगा.

होली फैमिली में दिया गया प्रशिक्षण, मॉक ड्रिल भी

इधर, स्पेशल कोविड अस्पताल बनाए गए होली फैमिली में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को डीसी रमेश घोलप, एसपी डा. एम तमिल वाणन ने भी संबोधित किया. अस्पताल के डाक्टरों व नर्सों के लगन व समर्पण की तारीफ करते हुए डीसी ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में आपका पूरा सहयोग मिल रहा है. प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद उठाए जाने वाले कदम को लेकर बहुत जल्द मॉक ड्रिल होगा. वहीं एसपी ने भी सभी को सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि हर डाक्टर व कर्मी की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है. ज्ञात हो कि कोविड अस्पताल में अलग से सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. इसी टीम में शामिल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. स्पेशल कोविड अस्पताल में सदर अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे.

जिले में दो सर्विलांस टीम गठित

विभागीय जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र की स्क्रीनिंग को लेकर विशेष तौर पर दो सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. ये टीम इस क्षेत्र के सभी लोगों की स्क्रीनिंग करेगी. 22 सदस्यीय एक टीम का नेतृत्व डा. अनिल कुमार करेंगे, जबकि 30 सदस्यीय दूसरी टीम में डॉ फरहान महफुज व अन्य को रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version