गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा में प्रकाश पर्व पर विशेष दीवान
गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा में रविवार सुबह 11 बजे सरदार जसवीर सिंह और कुलबीर सिंह द्वारा निशान साहिब का चोला बदला गया़
झुमरीतिलैया. गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा में रविवार सुबह 11 बजे सरदार जसवीर सिंह और कुलबीर सिंह द्वारा निशान साहिब का चोला बदला गया़ वहीं ज्ञानी कुलदीप सिंह ने अरदास पूरा की़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सोमवार को सुबह अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी, जिसके बाद शबद-कीर्तन किया जायेगा. शाम को 9:30 बजे से विशेष दीवान का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पटना साहिब से आये रागी जत्था विक्रम सिंह और उनके साथियों द्वारा शबद-कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. यह दीवान रात दो बजे समाप्त होगा़ सात जनवरी की सुबह 10 बजे से विशेष दीवान सजेगा़ इस अवसर पर आनंदपुर साहिब, पंजाब से आये रागी जत्था ज्ञानी हरजोत सिंह संगत को भक्ति की भावना से सराबोर करेंगे़ दीवान दिन के 2:30 बजे समाप्त होगा़ इसके बाद संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर का आयोजन किया जायेगा़ प्रकाश पर्व के इन कार्यक्रमों से गुरुद्वारा में भक्ति और आस्था का अद्भुत माहौल बनेगा़ स्थानीय जत्थों और बच्चों के कीर्तन ने जहां संगत को भाव-विभोर किया़ वहीं बाहर से आये रागियों के शबद गायन ने इस पर्व की गरिमा को और बढ़ाया़ प्रबंधक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की खुशियां साझा करें और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है