शांति भवन में विशेष दीप यज्ञ का आयोजन

विद्यापुरी स्थित शांति भवन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से इंटर्नशिप के लिए आयी चार छात्राओं (जाह्नवी पांडेय, अंजलि पटेल, राधिका त्रिपाठी और सुमन कुमारी) द्वारा विशेष दीप यज्ञ का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:54 PM

झुमरीतिलैया. विद्यापुरी स्थित शांति भवन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से इंटर्नशिप के लिए आयी चार छात्राओं (जाह्नवी पांडेय, अंजलि पटेल, राधिका त्रिपाठी और सुमन कुमारी) द्वारा विशेष दीप यज्ञ का आयोजन किया गया़ इस दौरान छात्राओं ने समाज के हर वर्ग को नैतिक उत्थान और भारतीय संस्कृति की महत्ता को अपनाने का संदेश दिया. छात्राओं ने कहा कि दीप यज्ञ का उद्देश्य न केवल बाहरी बल्कि आंतरिक शुद्धि भी है. पारंपरिक यज्ञ में कई सामग्री और समय की आवश्यकता होती है, लेकिन दीप यज्ञ की विधि सरल और प्रभावशाली है़ इसमें दीप जलाकर अपनी बुराइयों, ईर्ष्या और द्वेष को आहुति के रूप में त्यागा जाता है, जिससे मन पवित्र और शुद्ध होता है़ दीप यज्ञ के साथ भजन-कीर्तन और सामूहिक गायत्री मंत्र पाठ भी किया गया़ इस अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी ईश्वर साव, सारिका भदानी, सुनीता भगत, दीपा गुप्ता, शारदा गुप्ता, रेनू तर्वे, रीना वर्णवाल, रेखा एकघरा, सुनीला कपसिमे, स्वेता कपसिमे, ममता वर्णवाल, रीना वर्णवाल, कलावती देवी, बबिता अथघरा, सविता एकघरा, रेखा एकघरा, रेनू तरवे, सारिका भदानी, मीना एकघरा, नेहा मोदी, मुन्नी देवी, प्रतिमा, रीना वर्णवाल, बबिता अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, प्रेमलता देवी, बबिता अठघरा, सरिता एकघरा सहित कई महिलाएं मौजूद थी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version