कोडरमा होकर चलेगी विशेष ट्रेन
महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/koderma-junction-1024x683.jpg)
झुमरीतिलैया़ महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. इस कड़ी में धनबाद-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन कोडरमा होकर चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 03697 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी को दोपहर 12:40 बजे धनबाद से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे टुंडला पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल 16 फरवरी को शाम 4:00 बजे टुंडला से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12:40 बजे धनबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन कोडरमा, पारसनाथ, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर और प्रयागराज जंक्शन सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी. इस निर्णय से कोडरमा और आसपास के श्रद्धालुओं को कुंभ मेला तक सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी. इससे यात्रियों को अन्य ट्रेनों में अधिक भीड़ और असुविधा से बचने का अवसर मिलेगा. कुंभ में जाने वाले लोगों के लिए यह विशेष ट्रेन एक बड़ा राहत कदम साबित होगी.
यात्रियों को समय पर टिकट बुकिंग की सलाह
रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा रेलवे की प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है