कोडरमा. ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए रेलवे रांची एवं टाटा से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायेगी़ वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 08639/08640 रांची-पटना-रांची स्पेशल ( मुरी- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया के रास्ते) चलेगी़ गाड़ी संख्या 08639 रांची-पटना स्पेशल आठ जून को रांची से 14.10 बजे खुल कर 17.05 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 17.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी और 18.32 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 18.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं 23.00 बजे पटना पहुंचेगी़ वहीं गाड़ी संख्या 08640 पटना-रांची स्पेशल नौ जून को पटना से 21.00 बजे खुल कर 10 जून को 00.35 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 00.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 01.32 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 01.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी़ ट्रेन इसी दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी़ इसके अलावा गाड़ी संख्या 08109 टाटा-पटना स्पेशल आठ जून को टाटा से 16.15 बजे खुल कर 21.10 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 21.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 22.20 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 22.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं नौ जून को 03.00 बजे पटना पहुंचेगी़ वहीं गाड़ी संख्या 08110 पटना-टाटा स्पेशल नौ जून को पटना से 21.15 बजे खुल कर 10 जून को 01.20 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 01.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 02.35 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 02.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं 10 जून को ही 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है