कोडरमा के रास्ते हावड़ा- इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है़

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:08 PM

कोडरमा. यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा एवं सुगम आवागमन के लिए रेलवे ने हावड़ा-इंदौर के बीच एक फेरा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है़ वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी धनबाद अमरेश कुमार के अनुसार, गाड़ी संख्या 09335/ 09336 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल उज्जैन-बीना-मैहर-माणिकपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गया- कोडरमा-पारसनाथ-गोमो-धनबाद-आसनसोल के रास्ते चलेगी़ गाड़ी संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल तीन मई (शुक्रवार) को इंदौर से 22.30 बजे खुल कर शनिवार को 23.33 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 23.35 बजे आगे के प्रस्थान करेगी. रविवार को 00.20 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहां से 00.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 00.40 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 00.45 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 01.20 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहां से 01.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं रविवार को 06.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी़ वहीं गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल पांच मई (रविवार) को हावड़ा से 17.40 बजे खुल कर 22.10 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहां से 22.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 22.45 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 22.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 23.03 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहां से 23.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 23.50 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 23.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी़ इनरव्हील ने कराया मजदूर की आंखों का ऑपरेशन झुमरीतिलैया. इनर व्हील ऑफ कोडरमा ने मजदूर दिवस पर काला मोतियाबिंद से ग्रसित एक मजदूर का नि:शुल्क ऑपरेशन कराया़ उक्त मजदूर की आंखों की जांच रोटरी आई अस्पताल में डाॅ संगीता प्रसाद ने की थी़ उन्होंने जांच के क्रम में मरीज को काला मोतियाबिंद से ग्रसित पाया़ इनरव्हील क्लब द्वारा उक्त मजदूर की आखों का ऑपरेशन कराया गया़ उक्त ऑपरेशन प्रोजेक्ट डायरेक्टर काजल गुप्ता की देखरेख में हुई़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version