डोमचांच में वर्षों से अधूरा पड़ा है खेल स्टेडियम
प्रखंड के युवाओं में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रखंड मुख्यालय के नजदीक लगभग लाखों रुपये की लागत से बननेवाला खेल स्टेडियम वर्षों से अधर में है.
डोमचांच. प्रखंड के युवाओं में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रखंड मुख्यालय के नजदीक लगभग लाखों रुपये की लागत से बननेवाला खेल स्टेडियम वर्षों से अधर में है. कई वर्ष पूर्व भवन प्रमंडल द्वारा लाखों की लागत से इसका निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन आज तक इस स्टेडियम का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है. इसके कारण अब अर्द्धनिर्मित स्टेडियम जर्जर स्थिति में हो गया है और यहां झाड़ियां उग आयी है़ स्टेडियम का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण स्थानीय युवाओं को खेलकूद में काफी दिक्कत होती है. इस स्टेडियम के शुरू होने से डोमचांच प्रखंड के सुदूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिलने की उम्मीद बंधी थी, लेकिन खेल मैदान अधूरा हाेने के कारण उपयोग शुरू हाेने से पहले ही स्टेडियम बदहाल हाेकर रह गया है. स्थानीय युवाओं को जहां-तहां छोटे मैदान में खेलना पड़ता है. यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है, जिसके कारण युवा भी खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. स्थानीय खिलाड़ियों ने बताया कि डोमचांच में एक स्टेडियम की जरूरत है. इस स्टेडियम के बनने के समय में लोगों में आस जगी थी, लेकिन वह भी स्टेडियम पूर्ण नहीं हो पाया जिसके कारण अभी भी स्थानीय युवकों को खेलकूद में कई तरह की परेशानी होती है. खिलाड़ियों ने भी डोमचांच में स्टेडियम बनवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है