झुमरीतिलैया. शहर में नये साल का स्वागत अलग-अलग रंगों और अनुभवों के साथ हुआ़ जहां शहर के आसपास के पिकनिक स्थलों पर रौनक दिखी. वहीं प्रमुख सड़कों पर सुबह के बाद सन्नाटा पसरा रहा़ जैन गली मार्ग के दुकानदार ग्राहकों की बाट जोहते रहे़ स्टेशन रोड, झंडा चौक और रांची-पटना रोड सहित कई इलाकों में अधिकतर दुकानें या तो बंद थीं या नाम मात्र की खुली दिखीं. जो दुकानें खुलीं वे भी देर शाम तक बंद हो गयीं. इधर, शहर के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे़ यही नहीं चिल्ड्रेन पार्क और कर्दम ऋषि पार्क में लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनायी. चिल्ड्रेन पार्क में युवाओं ने जमकर डांस किया, जबकि आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था ने सभी को मोहित किया़
कार्यालयों में नववर्ष का जश्न
कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में भी नववर्ष के अवसर पर एक अलग ही उत्साह दिखा़ प्रखंड और अंचल कर्मियों ने अपने परिवार के साथ फोटो सेशन और सेल्फी लेते हुए एक-दूसरे को अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे और उन्होंने भी जश्न में हिस्सा लिया़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है