जल जीवन मिशन को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं : केंद्रीय मंत्री
जिला स्तर पर दिशा की बैठक के उपरांत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी.
कोडरमा बाजार. जिला स्तर पर दिशा की बैठक के उपरांत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. योजनाओं के गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है़ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा में दिशा की बैठक हुई़ इसमें जल जीवन मिशन की स्थिति दयनीय पायी गयी. ऐसा नहीं है कि जिले के पदाधिकारी इस महत्वपूर्ण योजना पर गंभीर नहीं हैं, परंतु राज्य सरकार इस केंद्र प्रायोजित योजना पर लापरवाही बरत रही है़ देश के प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2024 तक घर-घर तक नल जल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का था, परंतु राज्य सरकार की लापरवाही और उदासीन रवैये के कारण यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका़ उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को लगातार पैसे दे रही है, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं किया जा रहा है़ सदर अस्पताल की व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए अन्नपूर्णा ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधा में वृद्धि हुई है, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है़ आयुष्मान भारत योजना से गरीबों व अभिवंचितों के इलाज में कोडरमा पूरे राज्य में अव्वल है़ उन्होंने कहा कि जल्द ही जरूरत के विशेषज्ञ डॉक्टर सदर अस्पताल को मिलें इसके लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है