राज्य सरकार ने पत्थर, बालू व ढिबरा को बनाया लूट का जरिया : अन्नपूर्णा

विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया़

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:49 PM

कोडरमा. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान अन्नपूर्णा ने पीएम मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ साथ ही उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन खास कर कोडरमा में प्रतिद्वंदी भाकपा माले पर निशाना साधा़ अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने विकास की एक बड़ी लकीर खींची है, विश्व में भारत का मस्तक ऊंचा किया है, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी है. आज़ादी के बाद से लंबे समय तक काबिज रहे कांग्रेस और उसके साथियों की गलतियां उजागर करते हुए उन्हें सुधारा है़ भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई कार्रवाई में ज्यादातर कांग्रेस, राजद और झामुमो के शीर्ष नेता पकड़े गये. अब आम चुनाव के दौरान अपनी चोरी की सजा से बचने, लूट कर इकट्ठा की गयी संपत्ति बचाने और अपनी गलतियों पर परदा डालने के लिए सभी इकट्ठा हो गये हैं. उन्होंने अपने बचाव और भाजपा के ऊपर हमले के लिए झूठ को हथियार बना रखा है़ अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने पत्थर, बालू और ढ़िबरा को लूट का जरिया बनाया और इसके लिए गरीबों के रोजी रोजगार पर डाका डाला़ ढिबरा, बालू, पत्थर ये सभी राज्य सरकार के नियंत्रण में है. एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने ढिबरा चुनने-बेचने पर रोक लगायी है़ मैं ऐसा कहने वालों को इससे संबंधित पत्र या दस्तावेज सार्वजनिक करने की चुनौती देती हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version