13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश प्रभारी ने दिया जीत का मूल मंत्र

उन्होंने पार्टी जिला कमेटी की बैठक में भाग लिया

कोडरमा. भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी शनिवार को कोडरमा पहुंचे़ यहां रॉयल सेलिब्रेशन होटल में उन्होंने पार्टी जिला कमेटी की बैठक में भाग लिया और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नेताओं-कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया़ बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री वाजपेयी ने कहा कि मंडल प्रभारी का दायित्व होता है कि चुनाव के समय में वे अपने मंडल में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर पन्ना प्रमुख को दायित्व दें कि वह अपने पन्ना के वोटर जो 10 से 12 घरों से आयेंगे, उन घरों में जाकर संपर्क करें. उन्हें पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां के बारे में बतायें और भाजपा को भारी मतों से विजय बनाने के लिए प्रेरित करें. श्री वाजपेयी ने कहा कि आप सभी पर बड़ी जिम्मेवारी है, इसका निर्वहन सही से करें और अपने उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित करते हुए भारी मत के अंतर से जीत दिलाने का काम करें. वहीं कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की घोषित प्रत्याशी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करें और मोदी के संदेश को पहुंचायें. साथ ही देश के विकास के बारे में बतायें. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर देश को अटूट भरोसा है. 10 वर्षों में उन्होंने दुनिया भर में भारत का मान बढ़ाया है. विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हुआ है़ प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन देकर देश से गरीबी दूर करने का सार्थक प्रयास किया गया है़ बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने की. संचालन जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने किया़ बैठक में लोकसभा क्षेत्र प्रभारी विकास प्रीतम, लोकसभा क्षेत्र संयोजक रामचंद्र सिंह, सह संयोजक प्रणव वर्मा, कोडरमा जिला प्रभारी भैया अभिमन्यु प्रसाद, कोडरमा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विनय सिंह आदि ने भी संबोधित किया़ धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री राजकुमार यादव ने किया़ मौके पर रमेश सिंह, रवि मोदी, वीरेंद्र सिंह ,प्रकाश राम, रामनाथ सिंह, सुरेश यादव, जूहीदास गुप्ता, राजेश सिंह, बैजनाथ यादव, चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, डॉ नरेश पंडित, वीरेंद्र मेहता, रमेश हर्षधर, धीरज जोशी, जगदीश सलुजा, गोपाल कुमार गुतुल, सूरज मेहता, कामिनी देवी, अरशद खान, राजेश सिन्हा, नरेंद्र पाल, दिनेश सिंह, विजय यादव, मुकेश राम, महेश वर्मा, जयशंकर प्रसाद, सुरेंद्र यादव, संजय शर्मा, नवीन चौधरी, कृष्ण ब्रहपुरिया, सुदर्शन यादव, सुनील बडगवे, राजकिशोर प्रसाद, दिनेश्वर प्रसाद, सविता देवी, अनिता देवी, मीना साव, परिजात सिंह, ईश्वर मोदी, राजेश सिंह, सुदेश मोदी व अन्य मौजूद थे़ झारखंड में सभी 14 सीटों पर जीतेगा एनडीए

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी़ 13 पर भाजपा तो एक सीट पर हमारे साथी दल आजसू की जीत होगी़ श्री वाजपेयी ने कहा कि आज विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ दिख रहा है़ अभी तक प्रत्याशी नहीं घोषित कर पा रहे हैं उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के कामों को जनता तक ले जायेंगे. एक सवाल के जवाब में श्री वाजपेयी ने विधायक सरयू राय द्वारा धनबाद लोकसभा सीट से घोषित प्रत्याशी ढुल्लु महतो पर सवाल उठाये जाने पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें