कोडरमा में खुलेगा राज्य का 26वां पॉलिटेक्निक कॉलेज, 300 विद्यार्थियों का होगा नामांकन

झारखंड का 26वां सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा जिला अंतर्गत जयनगर में खोला जा रहा है. सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2021 12:38 PM

कोडरमा : झारखंड का 26वां सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा जिला अंतर्गत जयनगर में खोला जा रहा है. सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. कॉलेज के लिए लगभग 56 करोड़ रुपये का अत्याधुनिक भवन निर्माण कराया जा रहा है. भवन निर्माण कार्य का जिम्मा झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम को दिया गया है.

इस कॉलेज में 300 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. वहीं लगभग 36 शिक्षक व 60 कर्मचारियों के पद सृजन की तैयारी शुरू की गयी है. एआइसीटीइ से मान्यता मिलने के बाद पठन-पाठन शुरू हो सकेगा. राज्य में इससे पूर्व आठ सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज बगोदर, गोड्डा, लोहदरगा, हजारीबाग, चतरा, खूंटी, जामताड़ा अौर पलामू में है. प्रति कॉलेज 25 से 30 करोड़ रुपये में भवन निर्माण कार्य किया गया है.

पठन-पाठन शुरू नहीं होने के कारण भवन की स्थिति खराब हो रही है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) की ओर से सभी आठ कॉलेजों को मान्यता प्रदान कर दी गयी है, लेकिन अब तक इन कॉलेजों में पठन-पाठन शुरू नहीं हो सका है. इन कॉलेजों में शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए पद सृजन की कार्रवाई चल रही है. प्रति कॉलेज शिक्षक के 36 अौर कर्मचारी के 60 पद स्वीकृत किया जाना है.

संचालन की चल रही है तैयारी

आठ पॉलिटेक्निक कॉलेजों के संचालन कैसे व कौन करेगा, इस संबंध में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के स्तर पर पीपीपी मोड या सरकारी स्तर पर चलाने के लिए मंथन चल रहा है. पैन आइआइटी एलुमिनी रिच फॉर झारखंड (प्रेझा) फाउंडेशन की ओर से भी संचालन के लिए अामंत्रित किया गया है. हालांकि इस दिशा में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version