पीसीआर कैंपस से स्टोन डस्ट लोड ट्रक लेकर चालक फरार

जिले में सुरक्षा तंत्र कैसे काम कर रहा है इसका बड़ा उदाहरण सामने आया है़ इस बार सुरक्षित माने जाने वाले पीसीआर कैंपस से ही जब्त ट्रक को उड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है़

By PRAVEEN | April 4, 2025 9:47 PM

कोडरमा बाजार. जिले में सुरक्षा तंत्र कैसे काम कर रहा है इसका बड़ा उदाहरण सामने आया है़ इस बार सुरक्षित माने जाने वाले पीसीआर कैंपस से ही जब्त ट्रक को उड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना को लेकर खान निरीक्षक आदर्श कुमार गुप्ता ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है़ दर्ज मामले में पीसीआर कैंपस में जब्त कर रखे गये स्टोन डस्ट लोड ट्रक (जेएच-12एल-1623) के गायब हो जाने को लेकर वाहन चालक और मालिक को आरोपी बनाया गया है़ खान निरीक्षक ने बताया कि 28 मार्च को वाहन जांच के दौरान एसडीओ द्वारा उक्त ट्रक को पकड़ा गया था़ एसडीओ के निर्देश पर उक्त वाहन को जब्त करते हुए पीसीआर कैंपस में रखा गया था़ जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन की जांच के लिए पीसीआर कैंपस पहुंचे, परंतु उक्त ट्रक वहां नहीं पाया गया़ इसकी सूचना एसडीओ को दी गयी. एसडीओ द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को लेकर कोई फरार हो गया है़ इसके बाद वाहन में लोड खनिज के परिवहन चालान की जांच में पाया गया कि उक्त वाहन के बाबत रांची जिला के खनिज भंडारण अनुज्ञप्तिधारी द्वारा 26 मार्च दोपहर 3:24 बजे स्टोन डस्ट खनिज का परिवहन चालान संख्या एफ32502147/3 निर्गत है़ इसमें गंतव्य स्थान सहारनपुर उत्तरप्रदेश अंकित है़ उल्लेखनीय है कि रांची जिला से सहारनपुर जाने का रूट सही नही है़ खान निरीक्षक ने उक्त वाहन के चालक और मालिक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है़

स्टोन चिप्स लदे दो ट्रक जब्त

डोमचांच. सीओ रवींद्र पांडेय ने शुक्रवार को अभियान चलाकर स्टोन चिप्स लदा दो ट्रक को महेशपुर से जब्त किया. सीओ ने दोनों ट्रक चालकों से चालान की मांग की, मगर वे चालान प्रस्तुत नहीं कर पाये. इसके बाद दोनों ट्रकों को जब्त कर प्रखंड परिसर में खड़ा कर दिया गया. संबंधित विभाग को इसकी सूचित दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है