21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कार्यों पर लगायें रोक, लंबित मामले निबटायें : एसपी

एसपी अनुदीप सिंह ने शनिवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की़ इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया

कोडरमा. एसपी अनुदीप सिंह ने शनिवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की़ इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सबसे पहले अक्तूबर माह में किये गये कार्यों की समीक्षा हुई़ इसके बाद सभी थाना-ओपी प्रभारी और शाखा प्रभारियों को लंबित मामलों को जल्द निबटाने का निर्देश दिया गया़ एसपी ने पिछले दस माह में थाना प्रभारियों द्वारा किये गये कार्य (विधि व्यवस्था/अपराध नियंत्रण कांड का निष्पादन/वारंट/कुर्की का निष्पादन) की जानकारी ली़ उन्होंने कहा कि सभी लंबित कांडों का निष्पादन जल्द करें. साथ ही उन्होंने अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया़ एसपी ने कहा कि सभी पुलिस उपाधीक्षक/पुलिस निरीक्षक लंबित सभी पर्वेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला, बालू, पत्थर के उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर पूर्णतः रोक लगायें. एसपी ने थाना क्षेत्र के उपद्रवियों, आदतन शरारती तत्वों, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग करने का भी निर्देश दिया़ साथ ही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए बैंक, एटीएम, ज्वैलरी दुकानों जैसे स्थानों के आसपास पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने की बात कही़ उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने स्तर से विशेष अभियान चलाकर लंबित वारंट-कुर्की का निष्पादन करें. बैठक में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 23 नवंबर को कोडरमा जिले में होने वाली चुनाव परिणाम की गिनती को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया़ एसपी ने अंतर राज्यीय, अंतर जिला चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच जारी रखने को कहा़ बैठक के अंत में पुलिस सभा का आयोजन किया गया़ इस दौरान पुलिस से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने को लेकर एसपी ने निर्देश दिया. इस अवसर एसपी के अलावा एसडीपीओ, डीएसपी व सभी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें