कोडरमा. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में बुधवार को जिले के एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, आइडियल प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल और सरस्वती पब्लिक हाई स्कूल जयनगर में नैतिक शिक्षा, योग और जीवन कौशल पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया़ देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से इंटर्नशिप के लिए आयी छात्रा जाह्नवी पांडेय, अंजलि पटेल, राधिका त्रिपाठी और सुमन कुमारी ने इन कार्यक्रमों का संचालन किया़ कार्यक्रम में छात्रों को योग, प्राणायाम, और भारतीय संस्कृति के महत्व को समझाया गया़ छात्राओं ने बताया कि कैसे मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने और रिल्स देखने से हमारा ध्यान बंटता है. इसका मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है़ बच्चों को मोबाइल के विवेकपूर्ण उपयोग और समय प्रबंधन का महत्व बताया गया़ छात्राओं ने बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़ने और अपने जन्मदिवस को भारतीय परंपरा से मनाने की प्रेरणा दी़ उन्होंने बताया कि जन्मदिवस पर केक काटने और पाश्चात्य रीति-रिवाजों को अपनाने के बजाय घर में हवन, सत्संग और पौधरोपण करें. माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर संस्कारों का पालन करें. कार्यक्रम के दौरान जिन बच्चों का जन्मदिवस था, उनसे एक नयी अच्छाई अपनाने और एक बुराई को त्यागने का संकल्प दिलवाया गया़ कार्यक्रम में विशेष योग सत्र आयोजित किया गया़ उसके उपरांत भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के बारे में बताया गया, जिसमे बच्चों को गुरु के महत्व, नैतिक मूल्यों और भारतीय परंपराओं के बारे में जागरूक किया गया़ बच्चों ने नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है