सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

केटीपीएस में आयोजित दो दिवसीय 48वां ऑल वैली एथलीट मीट 2024- 25 का बुधवार को समापन हुआ़ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीवीसी के चेयरमैन आईएएस सुरेश कुमार व तकनीकी सदस्य स्वप्नेंदु कुमार पांडा उपस्थित थे़

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:46 PM

जयनगर. केटीपीएस में आयोजित दो दिवसीय 48वां ऑल वैली एथलीट मीट 2024- 25 का बुधवार को समापन हुआ़ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीवीसी के चेयरमैन आईएएस सुरेश कुमार व तकनीकी सदस्य स्वप्नेंदु कुमार पांडा उपस्थित थे़ मौके पर डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने विभिन्न थर्मल पावर से प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया़ उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रतिभागियों में प्रतिभा कूटकूट कर भरी हुई है. उन्होंने कहा प्रतिभागियों ने जो भी प्रतिभा दिखायी है, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार तथा केटीपीएस के परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर ने मेडल व कप देकर सम्मानित किया गया़ टूर्नामेंट में एमटीपीएस, डीएसटीपीएस तथा डीटीपीएस, मैथन डैम, पंचायत डैम, सिटीपीएस, बीटीपीएस तथा केटीपीएस के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान पुरुषों के लिए ऊंची कूद, लंबी कूद, 1500 मीटर, 800 मीटर व 400 मीटर दौड़ तथा महिलाओं के लिए 200 मीटर दौड़, ट्रिपल जंप, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो आदि का आयोजन किया गया.

ये रहे सफल

महिला वर्ग लांग जंप में प्रथम प्रतिमा मंडल, द्वितीय ईश्वरी कांत लाल, तृतीय निशा कुमारी, 1500 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में प्रथम अभिनय कुमार, द्वितीय सुप्रिया सरकार, तृतीय हेबे सैमुएल, 800 मीटर महिला वर्ग दौड़ में प्रथम प्रतिमा चंद्रा, द्वितीय वंदना रानी माजी, तृतीय निशा कुमारी, डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में प्रथम पीके सिंह, द्वितीय आनंद राज, तृतीय अभिजीत, लांग जंप पुरुष वर्ग में प्रथम मंतोष राज, द्वितीय प्रभात कुमार, तृतीय राजीव कुमार, शॉटपुट महिला वर्ग में प्रथम पूनम कुमारी, द्वितीय कमला चटर्जी, तृतीय कावेरी नायक, 200 मीटर महिला वर्ग दौड़ में प्रथम प्राणमिता चंद्रा, द्वितीय प्रतिमा मंडल, तृतीय कमला चटर्जी, शॉटपुट पुरुष वर्ग में प्रथम विश्वजीत माजी, द्वितीय आलोक कुमार गोस्वामी, तृतीय आनंद कुमार राज, हाई जंप महिला वर्ग में प्रथम ईश्वरी कांत लाल, द्वितीय वंदना माजी, तृतीय मधुमिता साहा, डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में प्रथम कावेरी नायक, द्वितीय नमिता मंडल, तृतीय पूनम कुमारी, ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में प्रथम राहुल उरांव, द्वितीय राहुल कुमार, तृतीय मंतोष राज, 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम सुप्रिया सरकार, द्वितीय राजीव कुमार, तृतीय निर्मल कुमार, 400 मीटर महिला वर्ग दौड़ में प्रथम प्रानमिता चंद्रा, द्वितीय वंदना माजी, तृतीय सरिता कुमारी, हाई जंप पुरुष वर्ग में प्रथम राहुल कुमार, द्वितीय प्रभात कुमार, तृतीय संतोष कुमार तथा जेवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में प्रथम रवि प्रकाश, द्वितीय श्रीधर धांग व तृतीय आनंद कुमार राज रहे़ इस अवसर पर प्लांट के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, सीनियर जीएम संजय कुमार सिन्हा, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के हेड प्रवीर चांद (जीएम सिविल), सीनियर स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर उज्ज्वल बनर्जी, डीजीएम बलवंत सिंह, डीजीएम पंकज झा, पीवीओ सूरज पटनायक, सीनियर मैनेजर जयराज टोप्पो, एचआर के मैनेजर असीम अमिताभ परीडा, मैनेजर (सिविल) एसके लाल, डीजीएम आलोक कुमार, डीजीएम मनोज कुमार, सचिव आशीष कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version